Alia Bhatt Met Gata 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिय़ा भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं, अब मेट गाला में अपनी शानदार एंट्री दर्ज करा दी है। मेट गाला में आलिया भट्ट व्हाइट कलर का गाउन पहनकर पहुंची। वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलकश तस्वीरें शेयर की है।
आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीरें
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने गाउन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं हमेशा फेमस शनैल ब्रांड पर मोहित रही हूं मेरा लुक आज सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित था। मैं कुछ ऐसा करना लाख से इस गाउन में कढ़ाई की जिसे फेमस डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा बनाई गई है। मुझे अपने पहले मेट के लिए आपको पहनकर बहुत गर्व हो रहा है।
उन्होंने आगे लिखा, ‘एक लड़की के पास कभी भी बहुत सारे मोती नहीं हो सकते हैं और लुक को पूरा करने के लिए सही एक्ससेरीज है।’
आलिया भट्ट का मेट गाला लुक
आलिया भट्ट के लुक की बात करें, तो उन्होंने एक लाख मोतियों से एंब्राइड्री की गई खूबसूरत सफेद रंग का गाउन पहना, जिसे प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। बता दें, आलिया भट्ट का यह गाउन सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित है।
आलिया भट्ट से डीप नेक व्हाइट कलर का गाउन पहना, जिसमें लंबी सी ट्रेल भी थी। इस लुक के साथ आलिया ने मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई। इसके साथ ही खूबसूरत हेयर स्टाइल के साथ एक्ससेरीज में पर्ल ईयररिंग्स कैरी। आलिया इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
आलिया के लुक को स्टाइल करने वाली अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि खूबसूरत लहराते बालों को खुले छोड़ने के साथ आलिया के चेहरे को हाईलाइट करना चाहती थी। जैसा कि हमारी इंडियन दुल्हनें हमेशा अपने बालों में फूल लगाती हैं। इसके साथ ही हाथों से चमेली की कलियां। इसलिए अपने इंडियन ब्राइडल लुक से एंपायर होकर मोतियों का इस्तेमाल करके हुए हेयर स्टाइल में मोतियों की एक ‘Bow’ लगाई। इसके साथ ही हाथ फूल में मोतिया लगाई।
