Air purifying plants: दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। एयर क्वालिटी बिगड़ जाने का एक प्रमुख पराली जलाना बताया जा रहा है। 7 नवंबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 311 दर्ज किया गया। नासा की ‘क्लीन एयर स्टडी’ और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार कुछ पौधे एयर प्यूरिफायर की तरह काम करते हैं। कुछ पौधे फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक तत्वों को 20 से 30 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए आप इन पौधों को घर पर लगा सकते हैं।
स्नेक प्लांट (snake plants)
यह पौधा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है। यह स्मॉग से भरे दिनों के लिए बेस्ट है। इसे घर में लगाने पर यह एयरप्यूरिफायर की तरह काम करता है। यह धूल मिट्टी को दूर करने में भी मदद करता है।
गोल्डन पोथोस (golden pothos)
यह पौधा न केवल देखने में सुंदर होता है बल्कि इसके अंदर हवा को साफ करने की खूबी होती है। इसे घर में लगाकर आप घर के वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं। यह घर से टॉक्सिन्स को दूर करने में मदद करता है।
स्पाइडर प्लांट (spider plants)
इस प्लांट को बहुत कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है। इस घर में कहीं भी लगा सकते हैं। यह पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिक को नष्ट करने में मदद करता है। साथ ही धूल मिट्टी,टॉक्सिन्स को एब्जॉर्ब करता है।
पीस लिली का पौधा (Peace Lily)
बढ़ते प्रदूषण के दौरान घर की हवा को साफ करने के लिए आप पीस लिलीका पौधा लगा सकते हैं। यह पौधा हवा को प्यूरिफाई करने के साथ-साथ घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है। नासा के रिसर्च के मुताबिक, यह पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को आसानी से हटा देता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
