Sonu Sood Lovestory: सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ सोनू सूद की वाहवाही हो रही है। कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आए इस 46 वर्षीय अभिनेता को ट्विटर पर मसीहा तक की उपाधि दे रहे हैं। इस विषम संकट में जहां उन्होंने अपने होटल को कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए खोल दिया है, वहीं, गरीबों को खाना और घर पहुंचने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। सोनू सूद अपनी एक्टिंग के साथ ही इन सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं पर कई लोगों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अपने रिजर्व नेचर के लिए फेमस सोनू के दो बेटे हैं। उनकी पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। बता दें कि सोनू और सोनाली की शादी को 23 साल हो चुके हैं-
इस दबंग अभिनेता ने की है लव मैरिज: अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम बात करने वाले इस एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी सोनाली से साल 1996 में 25 सितंबर को हुई थी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पहली बार इस अभिनेता की मुलाकात सोनाली से हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। सोनू सूद पंजाब के मोगा से ताल्लुक रखते हैं जबकि सोनाली एक तेलुगू परिवार से आती हैं। सोनू और सोनाली के दो बेटे भी हैं, जिनका नाम है- ईशांत और अयान सूद।
बहुत सपोर्टिव हैं सोनाली: सूद ने फैन्स को बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा था। उस दौरान सोनाली ने हर कदम पर उनका साथ निभाया। वो कहते हैं कि शादी के बाद उन्हें एक ऐसे घर में रहना पड़ा जहां उन दोनों के अलावा तीन अन्य लोग भी रहते थे। लेकिन घर शेयर करने को लेकर सोनाली ने कभी कोई शिकायत नहीं की और सोनू के साथ एक ही कमरे में रहीं। सोनू बताते हैं कि शुरुआत में वो नहीं चाहती थीं कि मैं एक्टर बनूं लेकिन अब वो मुझपर गर्व करती हैं।’
फैमिली मैन हैं सोनू: जिस तरह से वो जरूरतमंदों को अपने घर पहुंचने में मदद कर रहे हैं, वैसे ही खुद सोनू भी कुछ-कुछ समय के अंतराल पर मोगा जाते रहते हैं। उनके पिता एक एंटरप्रेन्योर तो वहीं उनकी मां अध्यापिका थीं। सोनू की दो बहनें भी हैं जिनका नाम मोनिका और मालविका है। सोनू अपने पेरेंट्स की याद में अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल में ही मदर्स डे के मौके पर उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर साझा की थी और उनके लिए कुछ लाइनें भी लिखी थीं।

