किसी भी पार्टी में स्टाइलिश दिखना हर महिला की चाह होती है। इसके लिए महिलाएं कपड़ों से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल तक, हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखती हैं। हालांकि, गर्मी के मौसम में तैयार होना काफी चुनौतीभरा होता है। उन महिलाओं के लिए और भी परेशानी होती है, जो अबाया पहनती हैं।
अगर आप भी किसी पार्टी में अबाया पहनने पर विचार कर रही हैं, तो हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी और लाइटवेट अबाया के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप गर्मी में भी आसानी से पहन सकती हैं। यह न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि ये पहनने के बाद आपको एकदम मॉडर्न लुक भी देते हैं।

अगर आप ट्रेंडी और मॉडर्न लुक में अयाबा की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है। हल्के फैब्रिक और मिंट ग्रीन जैसे सॉफ्ट पेस्टल कलर में यह आउटफिट बेहद कंफर्टेबल और ट्रेंडी दिख रहा है। आप इसे ऑफिस या फिर पार्टी में भी पहन सकती हैं।

सिंपल और एलिगेंट लुक में यह अबाया काफी बेहतर हो सकता है। बेज और मरून जैसे क्लासिक कलर गर्मियों और हल्के मौसम के लिए परफेक्ट हैं। इस अबाया के साथ आप हिजाब भी पहन सकती हैं। ऑफिस, कॉलेज या किसी कैजुअल फंक्शन के लिए आप इस डिजाइन पर विचार कर सकती हैं।
ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये Floral Print Kurti, पहनने के बाद कलिग भी करेंगे आपकी तारीफ

