Tips for grey hair to black naturally: सफेद बालों की समस्या अब नॉर्मल होती जा रही है। हर कोई इससे परेशान है और कोई न कोई उपाय खोज रहा है जिससे कि आप इस समस्या से बच सकें। ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि बालों को जड़ों से काला करने में मददगार है। इतना ही नहीं ये एक साथ बालों की कई समस्याओं से भी लड़ने में मदद कर सकते हैं और फिर बालों को कई डैमेज से बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं सफेद बालों को काला करने वाले इन खास टिप्स के बारे में।

सफेद बालों का कायाकल्प कर सकते हैं ये 9 टिप्स-Tips for grey hair to black naturally at home in hindi

काले तिल और सरसों का तेल-Sesame seeds mustard oil for grey hair

तिल में बालों को काला करने के गुण होते हैं और इसमें विटामिन बी की उच्च मात्रा होती है जो आपके सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकती है। यह एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों और ए, डी, ई और के जैसे विटामिन का भी एक समृद्ध स्रोत है जो आपके बालों का टैक्सचर सही कर सकते हैं। तो करना ये है कि काले तिल को सरसों के तेल में मिलाकर पका लें। फिर इसे बालों में लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें जिससे सफेद बालों की समस्या में कमी आती हैं।

करी पत्ता और प्याज का रस-Curry leaves with onion for grey hair

करी पत्ता और प्याज का रस दोनों मिलकर आपके सफेद बालों की समस्या में कमी ला सकते हैं। तो आपको करना ये है कि करी पत्ते को तेल में पका लें और फिर इसमें प्याज को घिसकर इसका रस निकालकर मिला लें। सबको मिलाने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं और मसाज करें। इससे बालों के ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है, बाल पोषित होते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

मेहंदी और चाय पत्ती का पानी-Mehndi mixture for grey hair

मेहंदी में चाय पत्ती का पानी मिलाकर लगाना आपके बालों की ग्रोथ को बेहतर बना सकता है। तो आपको करना ये है कि मेहंदी लें और फिर इसमें थोड़ा सा चाय पत्ती का पानी मिला लें। दोनों को मिलाने के बाद इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं और बालों को ऐसे ही छोड़ दें। फिर लगभग 40 मिनट के बाद या जब मेहंदी सूख जाए को अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।

आंवला का पानी-Amla ka pani for grey hair

आंवले का पानी बालों को काला करने में मदद कर सकता है। तो आपको करना ये है कि आंवले का पानी लें और फिर इस पानी में थोड़ा सा और पानी मिलाकर अपने बालों में लगा लें। इसे कॉटन की मदद से ऐसे लगाएं कि ये बालों की जड़ों और पूरे बालों में फैलकर लगे। इससे होगा ये कि बाल काले हो जाएंगे। दरअसल, आंवले के पानी से कोलेजन बूस्ट होता है और फिर बालों की बनावट अच्छी होती है। इससे बाल जड़ों से काले हो जाते हैं।

चुकंदर का रस-beetroot for grey hair

उम्र बढ़ने की प्रक्रिया की वजह से सफेद बालों की समस्या तेजी से बढ़ती है। अगर आप चुकंदर का सेवन करते हैं, तो आपके शरीर में उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है और सफेद बालों की समस्या में कमी आती है। इसके अलावा इसका आयरन भी सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकता है जिससे बालों की रंगत अच्छी होती है और इनकी बनावट बेहतर होती है।

लौंग और कॉफी-Cloves with Coffee

लौंग और कॉफी, दोनों से बना हेयर पैक आपके सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकता है। तो आपको करना ये है कि लौंग को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें और फिर इस पानी को छान लें। इसके बाद इसमें कॉफी पाउडर मिला लें। सबको मिलाने के बाद आपको करना ये है कि आप इसे बालों में लगाएं, कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें।

आंवले और मेथी हेयर पैक-Amla with Methi Hair Pack

आंवला और मेथी हेयर पैक लगाने के कई फायदे हैं। सबसे पहले तो आंवले को काटकर पानी में उबाल लें और इस पानी को छान लें। इसमें मेथी को पीसकर इसका पाउडर मिला लें। सबको मिलाने के बाद आपको करना ये है कि आप इसे अपने बालों में लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आपको करना ये है कि ठंडे पानी से अपने बालों को वॉश कर लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

आंवला ब्राह्मी और शिकाकाई शैंपू-Amla brahmi shikakai shampoo for grey hair

आंवला ब्राह्मी और शिकाकाई का तेल बालों की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि आंवला, आंवला ब्राह्मी और शिकाकाई तीनों को रात में भिगोकर रख दें। फिर आपको करना ये है कि सुबह-सुबह इस पानी को छानकर निकाल लें और फिर इससे बालों को धो लें। इससे बालों का टैक्सचर अच्छा होता है, यूवी रेज से बालों का बचाव होता है और फिर बाल जड़ से काले रहते हैं। तो इन तीनों का इस्तेमाल करें जिससे बाल लंबे समय तक काले रहते हैं।

रोजमेरी गुड़हल ऑयल-Rosemary gudhal Oil for grey hair

रोजमेरी गुड़हल ऑयल बालों की बनावट सही करने के साथ इन्हें लंबे समय तक काला रख सकते हैं। तो आपको करना ये है कि आप नारियल या फिर जैतूल का तेल लें और इसमें रोजमेरी गुड़हल दोनों को मिलाकर अच्छी तरह से पकाएं। फिर इस तेल को अपने बालों पर लगाएं। इससे सफेद बालों की समस्या में कमी आती है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। तो सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो इन टिप्स को ट्राई करें। आगे जानते हैं Madhuri Dixit ने बताया कमाल का हैक, डल और ड्राई स्किन पर आ जाएगा Instant Glow