बॉडी में होने वाले किसी भी बदलाव को लम्बे समय तक इग्नोर करना किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकता है। अक्सर लोग बॉडी में होने वाले छोटे-छोटे दर्द को लम्बे समय तक नज़र अंदाज़ कर देते हैं जिसकी वजह से वो गंभीर बीमारी का रूप ले लेते हैं। सीने का दर्द या चेस्ट पेन एक ऐसी बीमारी है जिसे लोग गैस का दर्द समझकर अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं। आप जानते हैं कि सीने में होने वाला ये दर्द हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का जोखिम भी बढ़ा सकता है।

ये दर्द हल्का और गंभीर दोनों तरह का हो सकता है। कई बार दर्द चेस्ट से लेकर बॉडी के और भी कई हिस्सों में होने लगता है। मायो क्लिनिक के अनुसार बार-बार सीने में होने वाला दर्द कई बीमारियों की तरफ इशारा करता है।आइए जानते हैं कि सीने में दर्द होने के कौन-कौन से कारण हैं? उसके लक्षणों की कैसे करें पहचान।

हार्ट अटैक (Heart attack) के कारण हो सकता है चेस्ट पेन:

सीने में लगातार दर्द की समस्या​​ दिल का दौरा पड़ने के संकेत हो सकते हैं। हार्ट अटैक के शुरुआती संकेतों में लोग सीने में दर्द महसूस करते हैं। छाती में दबाव, जकड़न, भारीपन होना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।

पेरिकार्डिटिस के कारण हो सकता है सीने में दर्द:

हार्ट के आस-पास के टिशू में सूजन होना पेरिकार्डिटिस के लक्षण हो सकते हैं। पेरिकार्डिटिस की वजह से सांस लेने में तकलीफ होती है और सीने में बार-बार दर्द होने की परेशानी होती है।

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज की वजह से सीने में हो सकता है दर्द:

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज पाचन से जुड़ी परेशानी है जिसमें स्टमक एसिड एसोफेगस में पहुंच जाता है जिसकी वजह से सीने में जलन और दर्द की शिकायत होती है।

पेट के अल्सर की वजह से हो सकता है सीने में दर्द:

पेट में अल्सर की परेशानी में सीने से लेकर पेट तक के पास दर्द की शिकायत रहती है। दर्द की ये समस्या कुछ खाने से या खाली पेट रहने से हो सकती है। अल्सर की वजह से बार-बार चेस्ट पेन हो सकता है।

निमोनिया की वजह से भी हो सकता है चेस्ट पेन:

निमोनिया लंग्स से जुड़ी परेशानी है जिसमें बुखार आना,ठंड लगना और सांस लेने में दिक्कत होने जैसे लक्षण शामिल हैं। निमोनिया की वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है।

गॉल्स्टोन भी चेस्ट पेन का कारण बन सकता है:

जिन लोगों में गॉलब्लेडर की समस्या होती है उन लोगों में बार-बार सीने में दर्द की परेशानी हो सकती है। गॉल्स्टोन की वजह से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस होता है जो धीरे-धीरे कंधे और ब्रेस्टबोन तक फैल जाता है।

लंग कैंसर के कारण भी हो सकता है सीने में दर्द:

लंग कैंसर के मरीजों में खांसने या गहरी सांस लेने से सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है।

पैनिक अटैक भी सीने में दर्द का कारण बनता है:

पैनिक अटैक से पीड़ित लोगों को सीने में दर्द की समस्या हो सकती है,जिसके कारण दिल का दौरा पड़ सकता है।