Dog Safety Tips: आवारा कुत्तों के आतंक की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी बच्चों तो कभी बुजुर्गों को ये हमला करके घायल कर देते हैं। अगर आप अकेले किसी सुनसान रास्ते पर जा रहे हैं और कुत्तों का झुंड आपके ऊपर हमला कर दे तो खुद का बचाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि अगर कुत्ता अटैक करे तो पैनिक होने के बजाए कैसे खुद का बचाव करें, आइए जानें इसके बारे में।

आवारा कुत्ते घेर लें तो क्या करें?

सुनसान रास्ते में अकेले में अगर आपको आवारा कुत्ते घेर लें तो घबराकर दौड़ न लगाएं। अगर आप किसी वाहन पर हैं या पैदल हैं तो कुत्ते के भौंकने पर डर कर भागे नहीं। ऐसी स्थिति में अपनी रक्षा करने के लिए साहस दिखाएं। तुरंत वहीं खड़े हो जाएं और नीचे देखने लगें। डायरेक्ट आई कॉन्टैक्ट खतरनाक हो सकता है।

कुत्ते के हमले से कैसे करें बचाव?

अगर कुत्ता हमला करने वाला है तो उसकी तरफ बढ़ें। ऐसा करने से उसे डॉमिनेंस महसूस करवाया जा सकता है। वो समझ सकेगा कि आप उसे नुकसान नहीं पहुंचाने वाले हैं या उसका पीछा नहीं कर रहे हैं। कुत्ते के शांत होने पर आप उसे दूर भगा सकते हैं।

कुत्ते पीछे पड़ जाए तो क्या करें?

कुत्ता पीछे पड़ जाए तो पैनिक नहीं होना चाहिए। अगर आप बाइक पर हैं और कुत्ता आपके पीछे पड़ गया है तो तुरंत बाइक रोकें। क्योंकि तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने से आपके साथ दुर्घटना हो सकती है।

अगर कुत्ता काटने को दौड़े तो क्या करें?

अगर कुत्ता काटने को दौड़ता है उसे गुस्से से भगाने की बजाए जोर से चिल्लाएं। अपने हाथों से अपने चेहरे को बचाने की कोशिश करें। दौड़ बिल्कुल भी न लगाएं। बचाव के लिए जोर से आवाज लगाएं।

कुत्ते के सामने लहराएं हवा में चीज

किसी लकड़ी या सामान से शरीर के हिस्सों की रक्षा करने की कोशिश करें। ऐसी चीजें खोजें जिसे हवा में लहरा कर आप कुत्ते को डरा सकते हैं। अगर आपके पास खाने की कोई चीज है तो उसकी तरफ फेंके। ऐसा करने से आप उसे शांत कर पाएंगे।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: मानसून में कैसे करें कुत्तों की केयर? इस तरह डॉग्स बने रहेंगे हेल्दी और एक्टिव

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।