गर्मियां आते ही आपको अपने घरों की छत या बाथरूम में घूमती, उल्टी लटकी हुई छिपकली जरूर दिख जाती होगी। इन्हें देखते ही एक ओर जहां कई लोगों का मन खराब हो जाता है, तो वहीं कइयों की डर के मारे चींख निकल जाती है। बाथरूम में छिपकली देखने के बाद तो कई बार अंदर पैर तक रखने में डर लगने लगता है। लोगों के मन में अक्सर ये ख्याल आता है कि कहीं नहाते वक्त दीवार पर चिपकी छिपकली हम पर गिर गई तो? दिखने में घिनौना लगने वाला यह जीव अगर किचन में पहुंच जाए, तो यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है। बता दें कि छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिसके चलते फूड पॉइजनिंग हो सकती है। वहीं, अगर यह जीव खाने में गिर जाए तो खाना जहरीला हो जाता है, जिसे खाने से किसी की मौत भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपने घर से छिपकलियों को भगाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कुछ आसान तरीकों को अपना सकते हैं।
अंडे के छिलके:
छिपकली को भगाने में अंडे के छिकले आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल,अंडे के छिलकों से छिपकली दूर भागती है। ऐसे में इन छिलकों को उन जगहों पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा दिखती है। ऐसा करने पर आपको छिपकलियों से निजात मिल सकती है।
काली मिर्च का स्प्रे दिखाएगा असर:
छिपकली घर की छतों पर अधिक पाई जाती है। वहीं, छतों पर आप अंडे के छिलकों को नहीं रख सकते हैं। ऐसे में आप काली मिर्च के स्प्रे की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरिए और उसमें काली मिर्च पीसकर डाल दीजिए। अब अगली बार आपको छतों पर कहीं भी छिपकली मंडराती दिखे तो तुरंत उसके शरीर पर इस स्प्रे को छिड़क दीजिए। ऐसा करने पर आपको घर में फिर कभी छिपकली नजर नहीं आएगी।
प्याज से दूर भागती है छिपकली:
छिपकली भगाने के लिए आप एक प्याज काटकर उसे धागे से बांधकर दीवार पर लटका सकते हैं। प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक पाई जाती है, जिसके चलते उससे तेज दुर्गंध आती है। इस दुर्गंध के चलते भी छिपकली दूर भाग जाती है।
प्याज के साथ लहसुन मिलाकर बनाएं स्प्रे:
इसके लिए एक स्प्रे बोतल में प्याज और लहसुन का रस भर लें। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। बोतल को अच्छे से हिलाकर पानी और रस को मिला लें। अब इसे घर के हर कोने में छिड़क दें। ऐसा करने पर भी छिपकलियां दूर भाग जाती हैं।
नेफथलीन की गोलियां:
कपड़ों से कीड़े दूर रखने वाली नेफथलीन की गोलियों का इस्तेमाल आप घर से छिपकली दूर रखने में भी कर सकते हैं। आप इन गोलियों को अलमारी के ऊपर रख सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि बच्चे और पेट्स इन गोलियों तक ना पहुंच पाएं।