दिल्ली जितनी अपने खाने के लिए फेमस है, उतनी ही मशहूर हैं यहां की जगहें। दिल्ली में कई ऐसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं, जहां देश-विदेश से लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं। आपने भी कभी ना कभी दिल्ली की कई ऐसी जगहों का दौरा जरूर किया होगा। हालांकि, इन सब से अलग यहां ऐसे स्थल भी हैं जहां जाने से लोग ना केवल बचते बल्कि दूसरों को भी वहां ना जाने की सलाह देते हैं। इतना ही नहीं, इन जगहों को लेकर कई तरह की कहानियां भी कहीं जाती हैं। इन जगहों को लेकर लोगों का अनुभव डरावना है और इसी के चलते इन्हें भूतिया माना जाता है। इस लेख में हम दिल्ली की कुछ ऐसी ही जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां लोग दिन के उजाले में भी जाने से कतराते हैं।
अग्रसेन की बावली:
दिखने में बेहद खूबसूरत अग्रसेन की बावली कब और किसके द्वारा बनाई गई थी, इसका कोई स्पष्ट ऐतिहासिक रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि, इसे लेकर तमाम तरह की कहानियां मशहूर हैं। कहा जाता है कि एक समय पर इस बावली में काला पानी हुआ करता था जो वहां आए उदास और परेशान लोगों को अपनी ओर खींचता था, साथ ही रहस्यमय तरीके से ऐसे लोगों को डूबकर आत्महत्या करने का लालच दिया करता था। इतना ही नहीं, माना जाता है कि आज भी यहां रात के समय चीखें सुनाई देती हैं।
दिल्ली कैंटोनमेंट:
दिल्ली कैंटोनमेंट को दिल्ली कैंट के नाम से भी जाना जाता हैं। इस जगह को लेकर भी कई तरह की बातें कही जाती हैं। एक वक्त में इस इलाके में आर्मी छावनियां हुआ करती थीं, लेकिन अब चारों तरफ जंगल और सुनसान रास्तों के चलते लोग यहां जाना पसंद नहीं करते हैं। वहीं, अधिकतर लोगों का कहना है कि यहां जब कभी रात के समय कोई गाड़ी निकलती है, तो एक औरत सफेद लिबास में उससे लिफ्ट मांगने लगती है। वहीं, गाड़ी ना रोकने पर वो औरत काफी दूर तक आपका पीछा भी करती है। सफेद लिबास वाली महिला को देखने की पुष्टि कई लोगों ने की है।
फिरोज शाह कोटला किला:
इतिहास से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोज शाह कोटला किला मुगल बादशाह फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था। हालांकि, अब यह पूरी तरह से खंडर में तब्दील हो चुका है। इस जगह को भूतिया किले के नाम से भी जाना जाता है। खबरों की मानें तो इस किले के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां गुरुवार के दिन शाम के वक्त मोमबत्तियां और अगरबत्तियां जलती दिखाई देती हैं।
खूनी दरवाजा:
दिल्ली में खूनी दरवाजा नाम की भी एक बेहद फेमस जगह है और इसे भी दिल्ली की सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है। खूनी दरवाजा जिसे लाल दरवाजा भी कहा जाता है, दिल्ली में बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग पर दिल्ली गेट के निकट स्थित है।
कहा जाता है कि यहां से अक्सर लोगों के चीखने और रोने की आवाजें आती हैं। इस जगह को लेकर एक कहानी भी काफी मशहूर है। कहानी के अनुसार, यहां तीन राजकुमारियों को बड़े ही बेरहमी से मार दिया गया था। साथ ही यहां अंग्रेजों ने कई स्वतंत्रा सैनानियों को भी मार दिया था। लोगों का मानना है आजतक उन लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज यहां से आती है।
भूली भटियारी का महल:
भूली भटियारी के महल में लोग शाम ढलने के बाद से ही जाने से बचने लगते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस जगह से अंधेरा होते ही अजीब आवाजें आने लगती हैं, साथ ही फड़फड़ाते पक्षी और भिनभिनाते रात के कीड़े भी भयावह लगते हैं। इतना ही नहीं, सूरज ढलने के बाद लोग इस जगह पर ना जाएं इसके लिए महल के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात होते हैं।
