Plants That Grow Without Soil: पेड़-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है? ये आपके घर की खूबसूरती में चार चांद जो लगा देते हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी ऑफिस की टेबल को भी खूबसूरत पौधों से सजाकर रखना पसंद करते हैं। ये तनाव भरे माहौल में भी आपको एक पॉजिटिव वाइब देने का काम करते हैं। सजावट से अलग पौधे आपकी सेहत को भी कई तरह से फायदा पचुंचाते हैं। हालांकि, अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि समय की कमी के चलते वे सही ढ़ग से इनका रख-रखाव नहीं कर पाते हैं, जिससे उनके फेवरेट प्लांट्स बेहद जल्द मुरझाने लगते हैं। इसके अलावा कई बार गमले से मिट्टी ऑफिस की टेबल और घर, दोनों को गंदा कर काम को अधिक बढ़ा देती है। अगर, आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।
दरअसल, इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बेहद खूबसूरत और सेहत के लिए फायदेमंद प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं, जो बिना मिट्टी के पानी में भी ग्रो कर सकते हैं। इससे भी कमाल की बात यह है कि इन प्लाट्स को लगाने में आपको ना तो ज्यादा मेहनत की जरूरत होगी और ना ही बहुत खास देखभाल ही करनी होगी। ऐसे में आप बेहद आसानी से इन पौधे को लगाकर अपने ड्रॉइंग रूम, लिविंग रूम और ऑफिस की डेस्क की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।
बैम्बू प्लांट (Bamboo Plant)
बैम्बू प्लांट यानी बांस का पौधे को आप बेहद आसानी से केवल पानी में उगा सकते हैं। ये प्लांट दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है। इसके अलावा माना जाता है कि बैम्बू प्लांट नेगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी लाता है, जिससे हैल्थ भी सही रहती है। इससे अलग अगर आप वास्तु शास्त्र में यकीन रखते हैं, तो इस पौधे को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि आपके द्वारा लगाने पर समय के साथ ये पौधा जितना ग्रो करता है, आप भी जीवन में उतनी ही उन्नती करते जाते हैं।
कोलियस का पौधा (Coleus Plant)
कोलियस का पौधा खासतौर पर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस पौधे की पत्तियां किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी हैं। खासकर अगर आप ऑफिस में काम करते समय इस पौधे को अपने सामने रखते हैं, तो ये हमेशा आपके मूड को फ्रेश रखने में मदद करेगा। वहीं, कमाल की बात यह है कि आप इस प्लांट को किसी भी छोटे जार या कांच की बोतल में आसानी से उगा सकते हैं। इस पौधे को सीधी धूप की भी जरूरत नहीं है, ऐसे में आप इसे ऐसी जगह रखें जहां दिन के कुछ घंटे धूप आती हो।
फिलोडेंड्रोन प्लांट (Philodendron Plant)
फिलोडेंड्रोन प्लांट को घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इनडोर प्लांट के तौर पर बहुत लोग लगाना पसंद करते हैं। इसकी हार्ट शेप पत्तियां हर किसी के मन को भाती हैं। बता दें कि इस पौधे को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है, साथ ही इसे कम या ज्यादा रोशनी वाली दोनों की जगहों पर उगाया जा सकता है।
आर्किड प्लांट (Orchids)
इस लिस्ट में दुनिया के सबसे खूबसूरत पौधों में से एक आर्किड प्लांट का नाम भी शामिल है। ऑर्किड को हाउस प्लांट के तौर पर उगाया जाता है, जो मॉस या पत्थरों के साथ मिलता है। हालांकि, कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि एक बार इसकी जड़ निकल गई तो इसे छाल के एक टुकड़े पर आसानी से पानी में उगाया जा सकता है।
एग्लोनिमा प्लांट (Aglaonema Plant)
एग्लोनिमा प्लांट को भी आप केवल पानी में उगा सकते हैं। इस पौधे की हरी और गुलाबी पत्तियां इसे खास बनाती हैं। आप इस पौधे का इस्तेमाल भी घर और ऑफिस की सजावट के लिए कर सकते हैं।