चाय के शौकीन दिन भर में कई बार चाय के प्याले की चुस्की लेते हैं। काम की थकान को मिटाने के लिए अक्सर लोग हर एक घंटे में चाय बनाते हैं और उसका आनंद लेते हैं। अक्सर हम चाय बनाकर उसकी पत्ती को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन हाल ही में शेफ संजीव कपूर ने पौधों के उर्वरक के रूप में चाय की पत्तियों का दोबारा उपयोग करने के लिए एक सरल हैक साझा किया है। संजीव कपूर ने बताया कि आप फेंकी जाने वाली चाय की पत्ती का इस्तेमाल कई जरूरी कामों को करने में कर सकते हैं।
सीके बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम की मुख्य नैदानिक पोषण विशेषज्ञ प्राची जैन,इस्तेमाल की गई चाय की पत्तियों का इस्तेमाल कई रचनात्मक और व्यावहारिक तरीके बताती हैं। उन्होंने बताया कि बची हुई चाय की पत्ती का इस्तेमाल खाद बनाने से लेकर नेचुरल क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बची हुई चाय की पत्ती का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं।
बेहतरीन खाद है बची हुई चाय की पत्ती
चाय की पत्ती का इस्तेमाल करके उसे फेंके नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल खाद के रूप में करें। बची हुई चाय की पत्ती में नाइट्रोजन मौजूद होता है। सूखी पत्तियां एक बैलेंस मिक्स खाद है जो फसलों को पैदावार बढ़ाने में मददगार है।
किसी भी तरह की गंध को करती है दूर
सूखी चाय की पत्तियां रेफ्रिजरेटर, जूते या अलमारी जैसे हिस्सों में होने वाली अनचाही गंध को प्रभावी ढंग से अवशोषित और बेअसर कर सकती हैं।
नेचुरल क्लीनिंग एजेंट की तरह करता है काम
बची हुई चाय की पत्तियां का इस्तेमाल बर्तन और तवे को साफ करने के लिए किया जा सकता है। चाय में मौजूद टैनिन बर्तन की सतहों से दाग और ग्रीस हटाने में भी मदद कर सकती है।
स्किन को एक्सफोलिएट करती है चाय पत्ती
बची हुई चाय की पत्ती स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी असरदार साबित होती है। ये नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है और स्किन को हेल्दी रखती है। अगर चाय की पत्ती का इस्तेमाल शहद और दही के साथ मिक्स करके किया जाए तो ये बेहतरीन फेस मास्क है।
बालों को वॉश करने में मदद करती है
उबली हुई चाय बालों को धोने के लिए बहुत अच्छा काम करती है। बालों को शाइन करने और बालों में सॉफ्टनेस लाने में ये बेहद असरदार है। शैंपू करने के बाद, चाय की पत्ती को ठंडा करें और इसे अपने बालों पर लगाएं। बालों को वॉश करने से पहले इसे कुछ मिनट के लिए बालों पर लगा छोड़ दें।
नेचुरल डाई की तरह करता है काम
चाय की पत्ती का इस्तेमाल कपड़ों और कागज के लिए नेचुरल डाई के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल कागज और कपड़े को भूरे रंग में रंगने के लिए काम करता है।
इंसेक्ट का करता है सफाया
कीड़ों को रोकने के लिए अपने बगीचे या घर में सूखी चाय की पत्तियां छिड़कें। इसकी सुगंध कीटों को दूर भगाने में मदद कर सकती है।