5 Effective Ways to Get Rid of Cockroaches and Lizards at Home: घर में कॉकरोच और छिपकली देखने को मिल जाती है। हालांकि, कई बार लोग इनके आतंक से इतने परेशान हो जाते हैं कि वह इन्हें अपने घर से भगाने के लिए हर उपाय करते हैं। लोग मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदकर लाते हैं, जिसका लाभ कई बार उतना नहीं मिलता है।
घर से कॉकरोच और छिपकली को भगाने के लिए हम इस लेख में कुछ असरदार तरीके के बारे में बताएंगे, जिसको आप आसानी से ट्राई भी कर सकते हैं। इसके उपयोग से घर में कॉकरोच और छिपकली दोबारा नहीं प्रवेश करेंगे।
छिपकली भगाने के लिए घरेलू उपाय: Home remedies to get rid of Cockroaches and Lizard?
प्याज और लहसुन का करें उपयोग
छिपकली को भगाने के लिए आप प्याज और लहसुन का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले ये आइडेंटिफाई करें कि छिपकली घर में किधर से आ रही है। फिर आप वहां प्याज या लहसुन के टुकड़े को रख दें। इसकी गंध छिपकली को बर्दास्त नहीं होती है, जिसके कारण वह घर में प्रवेश नहीं करेगी।
अंडे के छिलके
छिपकली को भगाने में अंडे के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल,अंडे के छिलकों से छिपकली दूर भागती है। ऐसे में इन छिलकों को उन जगहों पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा दिखती है। इस उपाय से आप अपने घर से छिपकली को भगा सकते हैं।
काली मिर्च का स्प्रे
काली मिर्च के स्प्रे से आप अपने घर से छिपकली को भगा सकते हैं। इस के लिए आप एक स्प्रे बोतल में काली मिर्च पाउडर मिला लें। अब आप छिपकली के ठहरने वाले जगहों पर इसकी छिड़काव करें।
नेफ्थलीन की गोलियां
नेफ्थलीन की गोलियों से सिर्फ कपड़ों से कीड़े को ही नहीं भगाया जाता है, बल्कि इसका उपयोग घर से छिपकली को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। आप इन गोलियों को ऊंचे स्थानों पर भी रख सकते हैं। हालांकि, इन गोलियों से छोटे बच्चों को काफी दूर रखें।
कॉफी पाउडर और तंबाकू
आप कॉफी पाउडर और तंबाकू से अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिलाकर एक गोली तैयार कर लें। अब आप इन गोलियों को छिपकली के आने वाले रास्ते पर रख दें।
कॉकरोच को घर से बाहर कैसे निकालें: How to get rid of Cockroaches?
बेकिंग सोडा से कॉकरोच कैसे भगाएं?
घर पर कॉकरोच के फौज को आप बेकिंग सोडा और चीनी की मदद से भगा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और चीनी के मिश्रण को तैयार करें। अब आप इसको कॉकरोच के आने-जाने वाले स्थानों पर छिड़क दें।
काली मिर्च और लौंग से भगाएं कॉकरोच
काली मिर्च और लौंग की मदद से कॉकरोच को भगाया जा सकता है। पानी में काली मिर्च का पाउडर को डाल सकते हैं। इसके अलावा लौंग का पाउडर या तेल को भी मिक्स कर सकते हैं। काली मिर्च और लौंग की खुशबू कॉकरोच को बिल्कुल ही पसंद नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से आप आसानी से कॉकरोच को भगा सकते हैं।
तेजपत्ता से भगाएं कॉकरोच
कॉकरोच को तेजपत्ते की मदद से भी भगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप तेजपत्ते को पानी में भिगो लें। अब इसको कॉकरोच के ऊपर छिड़के। तेजपत्ते की पानी को छिड़कने से सरे कॉकरोच भाग जाएंगे।
नींबू का रस
नींबू के रस से आप आसानी से कॉकरोच को भगा सकते हैं। इसके लिए आप फर्श की सफाई करते समय पानी में नींबू का रस मिला दें। अब इससे फर्श की सफाई करें। इसकी गंध से कॉकरोच दूर रहते हैं।
लहसुन,प्याज और साबुन से बनाएं स्प्रे
लहसुन,प्याज और साबुन से एक मिश्रण को तैयार करें। इसके लिए आप सबसे पहले लहसुन और प्याज का रस निकालकर उसमें थोड़ा साबुन और पानी मिलाएं। अब आप इसको घर के कोने-कोने में छिड़क दें। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से घर से कॉकरोच को भगा सकते हैं।