उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस तक लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। घर से बाहर कदम रखते ही गले और आंखों में तेज चुभन आम बात हो गई है। इतना ही नहीं, बढ़ते पॉल्यूशन का अहसास अब घरों के अंदर भी होने लगा है। ऐसे में अधिकतर लोग खुद की हिफाजत के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर लगाने को मजबूर हैं। हालांकि, आप चाहें तो इस खर्चे से बचते हुए भी खुद को जहरीली हवा से दूर रख सकते हैं।

दरअसल, हमारे आसपान कई ऐसे पेड़-पौधे मौजूद हैं, जो वातावरण को साफ कर ताजी और फ्रेश हवा हम तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको 5 ऐसे इंडोर प्लांट्स का नाम बता रहे हैं, जिन्हें घर में लगाकर आप प्राकृतिक रूप से अपने आसपास की हवा हो शुद्ध रख सकते हैं। इसके अलावा ये पौधे आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का भी काम करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में-

एरेका पाम

एरेका पाम सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इंडोर प्लांट्स में से एक है। ये ना केवल दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है, बल्कि आपकी सेहत को भी कई तरह के फायदा पहुंचा सकता है। खासकर इस बेहद खूबसूरत प्लांट को घर से जहरीली हवाओं को दूर करने और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है। एक स्टडी के अनुसार, एरेका पाम एसीटोन, फॉर्मलडिहाइड, जाइलीन और टोल्यूनि जैसे यौगिकों को तोड़कर इनडोर पॉल्यूशन को कम करने में मदद करता है। यानी इसे घर के अंदर लगाने से प्रदूषण मुक्त हवा मिल सकती है।

स्नेक प्लांट

घर की हवा को शुद्ध करने में स्नेक प्लांट का नाम भी टॉप पर आता है। ये पौधा हवा में फैली धूल, मिट्टी और नुकसानदायक प्रदूषकों को दूर करने में बेहद कारगर है। खासकर रात के समय ये पौधा अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई करता है। वहीं, अधिक कमाल की बात यह है कि इस पौधे को ज्यादा देखभाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ऐसे में आप इसे घर की बालकनी, किसी भी कौने यहां तक की बेडरूम में भी रख सकते हैं।

एलोवेरा

बाहर की जहरीली हवा से बचने के लिए एलोवेरा भी आपकी मदद कर सकता है। एलोवेरा का पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है। इसके अलावा इस पौधे की पत्तियां कई और स्वास्थ्य समस्याओं से भी आपकी हिफाजत कर सकती हैं। ऐसे में आप भी अपने घर में इस पौधे को जरूर लगाएं।

जेड प्लांट

जेड प्लांट भी बेहतरीन एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है। इस पौधे को घर में लगाने से हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। साथ ही ये धूल और एलर्जी पैदा करने वाले कणों से हमें बचाता है़। जेड प्लांट रात के समय अधिक ऑक्सीजन रिलीज करता है, ऐसे में आप इसे भी ड्राइंग रूम या बेडरूम में लगा सकते हैं।

पीस लिली

पीस लिली को अधिकतर लोग उसकी खूबसूरती के चलते घरों में रखना पसंद करते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि सुंदरता बढ़ाने से अलग ये पौधा आपके घर में मौजूद हवा को प्यूरीफाई करने में भी मदद कर सकता है। दरअसल, पीस लिली हवा में पाई जाने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को खत्म कर सकता है। ऐसे में इस पौधे को घर में लगाकर आप बढ़ते प्रदूषण से खुद की हिफाजत कर सकते हैं।