गर्मी में सनस्क्रीन का इस्तेमाल स्किन के लिए कवच का काम करता है। तेज धूप और गर्म हवाएं स्किन की सारी रंगत छीन लेते हैं। इस मौसम में तेज धूप का असर स्किन पर साफ दिखता है, ऐसे मौसम में स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए और स्किन को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है।
सनस्क्रीन हमारी स्किन पर एक परत की तरह काम करता है। सनस्क्रीन में मौजूद जिंक ऑक्साइड, टाइटेनियम ऑक्साइड हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। आइए जानते हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल गर्मी में करने से स्किन को कौन-कौन से फायदे होते हैं और उसका चुनाव कैसे करें।
सनस्क्रीन के स्किन को होने वाले फायदे: सनस्क्रीन हमारी स्किन को सनबर्न से बचाता है। सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को बेहद नुकसान पहुंचाती है जिससे स्किन पर टैनिंग का डर रहता है। सनस्क्रीन स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए बेहद असरदार है। ये बेहतरीन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जो स्किन की हिफाजत करता है। ये स्किन को केमिकल से होने वाले नुकसान और एलर्जी से बचाता है। गर्मी में स्किन पर ढाल की तरह काम करता है। इतने उपयोगी सनस्कीन का चुनाव कैसे करें ये बहुत मायने रखता है। आइए जानते हैं कि सनस्क्रीन का चुनाव गर्मी में कैसे करें।
एसपीएफ का रखें ध्यान: सनस्क्रीन का चुनाव करते समय SPF का ध्यान रखना जरूरी है। 15-30 एसपीएफ (SPF)वाला सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा करने में मददगार है। एसपीएफ (SPF)वो प्राथमिक मापदंड है जिसके आधार पर सनस्क्रीन खरीदा जाना चाहिए। SPF से पता चलता है कि ये कितनी यूवीबी किरणों को फिल्टर कर सकता है।
स्किन के हिसाब से करें चुनाव: सनस्क्रीन का चुनाव हमेशा स्किन के मुताबिक ही करें। ऑयली स्किन के लिए जेल या स्प्रे वाला सनस्क्रीन खरीदें। जेल बेस सनस्क्रीन लगाने से स्किन ज्यादा ऑयली नहीं दिखेगी और स्किन की सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से हिफाजत भी होगी।
मैट फिनिश सनस्क्रीन स्किन को देगा ताजगी: मैट फिनिश वाला सनस्क्रीन लगाने से चेहरे पर ताजगी दिखेगी। इसे धूप में निकलने से कम से कम आधे घंटे पहले चेहरे पर लगाएं, ये स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाएगा।
स्किन के मुताबिक करें चुनाव: स्किन की रंगत को ध्यान में रखते हुए सनस्क्रीन का चुनाव करें। अगर आपकी स्किन का रंग गोरा है तो आप 30-50 SPF के बीच सनस्क्रीन का चुनाव करें। सांवली स्किन के लिए 6 से 15 SP वाला सनस्क्रीन ठीक है। ज्यादा डार्क स्किन पर 2 से 10 SPF तक का सनस्क्रीन ठीक रहेगा।