नहाते समय वॉश बेसिन या बाथरूम की नाली में बाल फंसना एक आम समस्या है। वहीं, कई बार इसके चलते बाथरूम की नाली ब्लॉक हो जाती है, जिससे फिर पानी का निकलना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नाली में फंसे इन बालों को साफ करने में घिन्न तो आती ही है, साथ ही इसमें समय भी काफी लग जाता है।

अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ बेहद आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से नाली में फंसे इन बालों का सफाया कर सकते हैं और इस तरह ब्लॉकेज की परेशानी भी दूर हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे-

बेकिंग सोडा और सिरका

इसके लिए सबसे पहले बाथरूम की नाली में तेज गर्म पानी डालें। इसके बाद बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में सिरका मिलाएं और तैयार मिश्रण को नाली में डालें। इसके कुछ देर बाद एक बार फिर नाली में गर्म पानी डाल दें। ऐसा करने पर नाली में फंसे बाल साफ हो सकते हैं।

प्लंजर

नाली साफ करने के लिए आप प्लंजर की मदद ले सकते हैं। प्लंजर एक ऐसा उपकरण होता है, जो नाली को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए नाली से जाली को हटा दें औक फिर प्लंजर को नाली में डालकर हल्का दबाव डालें, ऐसा करने पर नाली में फंसे बाल प्लंजर के साथ बाहर निकल सकते हैं।

नमक और बेकिंग सोडा

आधा कप बेकिंग सोडा में आधा कम नमक मिलाएं और नाली में डाल दें। इसके करीब 30 मिनट बाद नाली में तेज गर्म पानी डालें। ध्यान रहे की पानी की बहाव तेज होना चाहिए, ऐसा करने से भी नाली से बालों को साफ करने में मदद मिल सकती है।
हालांकि, इन तमाम ट्रिक्स को आजमाने के बाद भी अगर बाल साफ नहीं हो पा रहे हैं, तो आप एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं।