Maggi Recipes For Teenager: मैगी खाना किसे नहीं पसंद। बच्चे भी इसे आसानी से बना सकते हैं। आज हम बच्चों के लिए मैगी बनाने की 2 हेल्दी रेसिपी के बारे में जानेंगे जिन्हें आपका टीनएज बच्चा फटाक से बना सकता है। खास बात ये है कि इन दोनों को बनाना बहुत आसान है और इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। तो आपको करना बस इन दो टिप्स को फटाफट नोट कर लेना है और इससे इन 2 चीजों को बनाना है। तो आइए, जानते हैं मैगी की रेसिपी।

टीनएजर बच्चा भी बना लेगा Maggi की ये 2 रेसिपी-2 Maggi Recipes For Teenager

मैगी हाफ एग-Maggi Half Egg

बच्चों को सब्जियां नहीं पसंद होती लेकिन वो मैगी के साथ बहुत कुछ खा लेते हैं। जैसे कि वो कुछ सब्जियां भी खा सकते हैं। आपको करना ये है कि
-एक पैन में थोड़ा सा तेल डालें और लच्छेदार प्याज काटकर डाल लें।
-थोड़ा सा सा नमक और फिर मैगी डालें।
-मैगी मसाला और पानी डालकर पकाएं।
-इसके बाद आपको करना ये है कि जब मैगी थोड़ी पकी हुए नजर आए तो इस पर एक अंडा तोड़कर डाल लें।
-अब इस ढककर पकाएं और इसे मैगी वाला हाफ एग बनाकर खाएं।

चावल वाली मैगी बिरयानी-Maggi Biryani

-चावल बनाकर रख लें या बचा हुआ चावल हो तो इसे रख लें। फिर प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और टमाटर काटकर रख लें।
-अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल डालें और प्याज और शिमला मिर्च डाल लें।
-इसके बाद आपको करना ये है कि इसमें 2 पैकेट मैगी मसाला डालें।
-नमक डालकर मैगी और पानी डालें।
-जब मैगी पक जाए तो इसमें चावल डालें।
-सबको अच्छी तरह से मिलाएं।
-ऊपर से लाल मिर्च का पाउडर छिड़क लें।
-इस प्रकार से आपकी मैगी बिरयानी तैयार है।

इस प्रकार से आप टीनएजर बच्चा एक हेल्दी तरीके से मैगी बनाकर खा सकता है। आप भी इस मैगी की रेसिपी को आसानी से फॉलो कर सकते हैं। तो एक हर बार की तरह मैगी न बनाएं, इस रेसिपी से ट्राई करें।