Glowing skin Tips: महिला हो या पुरुष सब कोई सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर कुछ न कुछ लगाते रहते हैं। कुछ लोग चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। कई लोग अपने चेहरे पर नीम और शहद का उपयोग करते हैं, जिससे उनको काफी फायदा भी होता है।
नीम और शहद में पाए जाते हैं कई गुण
नीम और शहद में कई ऐसे गुण होते हैं, जो स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। हालांकि, बहुत ही कम लोगों को पता होता है कि इसको सही तरह से कैसे सेवन किया जाता है।
मालूम हो कि नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी वायरल, एंटी-इन्फलेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट इत्यादि गुण पाए जाते हैं। वहीं, शहद में भी एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ कई तहर के रोग से लड़ने में मददगार साबित होता है।
चेहरे की बढ़ेगी चमक
अगर आप भी सुबह-सुबह शहद और नीम का सेवन करेंगे तो इसका असर आपके चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिल सकता है। आप नीम और शहद का पेस्ट बनाकर इसका खाली पेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नीम और शहद का पेस्ट किस तरह आसानी से बनाया जा सकता है।
साम्रगीः
- नीम की पत्तियां
- शहद
- पानी
सबसे पहले आपको इस पेस्ट बनाने के लिए नीम का पत्ता लेना है और इसको पानी से अच्छी तरह से धो लेना है। फिर पत्ते को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें। इसके बाद आप उसमें शहद डालकर एक चम्मच से मिला लें। इस पेस्ट को आप सुबह-सुबह ले सकते हैं, जो आपके पूरे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ चेहरे पर भी ग्लो लाएगा। आप इस पेस्ट को चेहरे पर भी लगा सकते हैं, लेकिन चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें।
नीम और शहद के प्रतिदिन उपयोग से चेहरे पर पिंपल्स नहीं निकलते हैं। यह खुजली से भी राहत दिलाता है। काली मुंहासे भी साफ होते हैं। इसके उपयोग से चेहरे का मुंहासा भी खत्म होता है। नीम और शहद के चेहरे से सुंदरता में निखार आती है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।