CJI BR Gavai News: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई का शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में लास्ट वर्किंग डे था। मुख्य न्यायाधीश के लिए विदाई समारोह के दौरान एक अजीब पल आया, जब एक वकील ने कोर्टरूम नंबर 1 के अंदर रिटायर हो रहे सीजेआई पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाने की कोशिश की, जिस पर बेंच ने तुरंत लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज में दखल दिया।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वकील ने विदाई भाषण देते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई की तारीफ की और फिर घोषणा की कि वह मुख्य न्यायाधीश पर सम्मान के तौर पर चीफ जस्टिस पर बरसाने के लिए फूलों की पंखुड़ियों का एक पैकेट लाए हैं। उन्होंने पैकेट खोला भी और कुछ पंखुड़ियां अपने हाथ में ले लीं। इससे पहले कि वह आगे बढ़ पाते मुख्य न्यायाधीश ने बेंच से तुरंत जवाब दिया। सीजेआई गवई ने कहा, “नहीं, नहीं, मत फेंको। इसे किसी और को दे दो।” इससे खचाखच भरे कोर्ट रूम में हंसी की लहर दौड़ पड़ी।

सीजेआई ने सभी को दिया धन्यवाद

बीआर गवई ने कहा कि वह एक वकील और जज के तौर पर अपनी लगभग चार दशकों की यात्रा के समापन पर संस्थान को पूर्ण संतुष्टि और संतोष की भावना के साथ और न्याय के छात्र के रूप में छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं इस कोर्ट रूम से आखिरी बार बाहर निकल रहा हूं, तो मैं पूर्ण संतुष्टि की भावना के साथ बाहर निकल रहा हूं, पूर्ण संतोष की भावना के साथ कि मैंने वह सब कुछ किया जो मैं इस देश के लिए कर सकता था। धन्यवाद। बहुत-बहुत धन्यवाद।”

: ‘अपने ही समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ी…’, विदाई समारोह में ऐसा क्यों बोले CJI बीआर गवई?

23 नवंबर को रिटायर होंगे सीजेआई गवई

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि उनका हमेशा से मानना ​​रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक न्यायाधीश, प्रत्येक वकील, उन सिद्धांतों से संचालित होता है जिन पर हमारा संविधान काम करता है, अर्थात समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व और उन्होंने संविधान के दायरे में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास किया। जस्टिस गवई 23 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने कुछ ऐतिहासिक फैसले सुनाए। इनमें हाल ही का वह फैसला भी शामिल है जिसमें कहा गया था कि अदालतें राज्यपाल और राष्ट्रपति के लिए राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों को रद्द करने के लिए समयसीमा तय नहीं कर सकतीं और कई अन्य फैसले भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?