बीजेपी सांसद बृज लाल ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया और राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया। बृज लाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे भारत की तकनीकी और सैन्य क्षमता का प्रदर्शन हुआ है।