भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस प्रदर्शन के कारण भारत ने 11.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वह महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं। भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।