फिटकरी सिर्फ पानी साफ करने या चोट पर लगाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एंटीसेप्टिक, एस्ट्रिंजेंट और ब्यूटी-केयर से जुड़े कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। मुंहासों, दाग-धब्बों, बदबू, दांत दर्द और मामूली चोटों तक में इसका उपयोग बेहद कारगर साबित होता है।