शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी से लेकर सिद्धिदात्री तक की पूजा होती है। इन नौ दिनों में माँ की आरती करना अनिवार्य है, जिससे पूजा पूरी मानी जाती है। लेख में माँ दुर्गा की आरती “ॐ जय अम्बे गौरी…” के बोल दिए गए हैं, जो माँ की महिमा का गुणगान करते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।