Zlatan Ibrahimovic Retirement: साल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उनके अचानक किए गए इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। वह माही को फेयरवेल मैच खेलते देखना चाहते थे। धोनी ने इसी तरह अचानक टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान किया था।
धोनी के अंदाज में इब्राहिमोविच ने लिया संन्यास
धोनी के ही अंदाज में स्वीडन के स्टार फुटबॉलर ज्लाटान इब्राहिमोविच ने भी अचानक संन्यास का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने रविवार को सान सिरो में भावुक भाषण के साथ तत्काल रूप से संन्यास का ऐलान कर दिया।
ज्लाटान इब्राहिमोविच ने किसी को नहीं दी थी जानकारी
इब्राहिमोविच का सीरी ए क्लब एसी मिलान के साथ करार सीजन के साथ खत्म हो रहा था। एसी मिलान ने पहले ही यह घोषण की थी कि हेलस वेरोना के खिलाफ मुकाबले के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए खास कार्यक्रम रखा जाएगा। हालांकि कोई नहीं जानता था कि इब्राहिमोविच संन्यास का ऐलान कर देंगे। दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि उनके परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
फैंस की हूटिंग का दिया जवाब
अपनी फेयरवेल स्पीच में इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा परिवार भी इस बारे में नहीं जानता था कि। मैं चाहता था कि सबको एक साथ इस बारे में पता चले। मैं फुटबॉल को अलविदा कह रहा हूं पर आप (फैंस) लोगों को नहीं।’ इस दौरान कुछ फैंस हूटिंग भी करते नजर आए। उनको जवाब देते हुए इब्राहिमोविच ने कहा, ‘आप यह करते रहें लेकिन यह आपके इस साल का सबसे बड़ा पल है जब आप मुझे देख रहे हैं।’