आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत से जिम्बाब्वे की टीम और टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। शनिवार को जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से मात देकर टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत दर्ज की थी। इस जीत में सिकंदर रजा का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में 58 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी।

हम दुनिया की बेस्ट टीम बनने वाले हैं- सिकंदर रजा

वेस्टइंडीज पर मिली जीत के बाद सिकंदर रजा ने कहा है कि हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से बस कुछ कदम दूर हैं। मैच खत्म होने के बाद सिकंदर रजा ने कहा कि मैंने टीम के लड़कों से कहा था बहादुरी के साथ लड़ते रहो। अगर हम ऐसा करेंगे तो बाकी का काम हमारी स्किल्स कर देंगी। हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से कुछ कदम दूर हैं।

हमें भारत जाने की भूख है- सिकंदर रजा

सिकंदर रजा ने आगे कहा कि हमारी गेंदबाजी बहुत शानदार है, लेकिन फिर भी मुझे लगा था कि हमने 20-30 रन कम बनाए हैं, लेकिन हमारे अंदर भारत जाने की जो भूख है, उसने इन कम रनों की भरपाई कर दी है। मुझे नहीं लगता कि हम सिर्फ अपनी स्किल्स से जीत सकते थे। दर्शकों ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई है।

35 रन से जीता जिम्बाब्वे

मैच की बात करें तो वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 13वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। इसके जवाब में दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में सिर्फ 233 रनों पर ही ढेर हो गई थी और जिम्बाब्वे ने यह मैच 35 रन से जीत लिया।