Gambia vs Zimbabwe: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप सब रिजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप बी 2024 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रन से हरा दिया। टी20आई क्रिकेट इतिहास में रन के लिहाज से ये किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जो इस प्रारूप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी था। गाम्बिया को जीत के लिए 345 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 14.4 ओवर में 14 रन पर आउट हो गई और उसे 290 रन के अंतर से हार मिली।
सिकंदर रजा की तूफानी पारी
गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए जबकि मारूमानि ने 19 गेंदों पर 62 रन ठोक डाले। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिकंदर रजा भी अलग अंदाज में दिखे और अपने टी20आई करियर का पहला शतक 33 गेंदों पर लगा दिया। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन की पारी खेली और इस दौरान 15 छक्के और 7 चौके भी जड़े। क्लाइव मडांडे ने भी जिम्बाब्वे के लिए 17 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। इस मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से कुल 27 छक्के लगे।
गाम्बिया के बल्लेबाज हुए धराशाई
इस मैच में दूसरी पारी में गाम्बिया के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए और टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस टीम के लिए सबसे बड़ी पारी आंद्रे जार्जू ने खेली और वो 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड न्गारावा और ब्रैंडन मावुता ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए।
टी20 में जीत का सबसे बड़ा अंतर (रनों के हिसाब से)
290 रन – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, नैरोबी, 2024
273 रन – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
257 रन – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
213 रन – डरहम बनाम ईगल्स, हरारे, 2024
