ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल जीतने वाली साउथ अफ्रीका 28 जुलाई से अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगा। साउथ अफ्रीका ने एक दिन पहले ही शुक्रवार (27 जून) को प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले 7 खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं है। टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में केशव महाराज कप्तानी करते दिखेंगे।
बुलवायो में होने वाले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 3 खिलाड़ी ‘बेबी एबी’डेवाल्ड ब्रेविस,लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और कोडी यूसुफ डेब्यू करेंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले केशव महाराज, वियान मुल्डर, विकेटकीपर काइल वेरिन और डेविड बेडिंगहम प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए हैं।
इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम
बल्लेबाज एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स, गेंदबाज कागिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी को आराम दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले नौ टेस्ट मैचों में से आठ जीते हैं। 2001 में एकमात्र मैच ड्रा रहा था, जो बुलावायो में खेला गया था।
बेन करन,रिचर्ड नगारवा और सिकंदर रजा उपलब्ध नहीं
जिम्बाब्वे को नियमित खिलाड़ियों की कमी खलेगी। इसमें बल्लेबाज बेन करन और नई गेंद के गेंदबाज रिचर्ड नगारवा भी शामिल हैं। दोनों चोटिल है। अनुभवी बल्लेबाज और स्पिन विकल्प सिकंदर रजा ने इस अवधि में मेजर लीग क्रिकेट में खेलने का विकल्प चुना है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका।