न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शनिवार (9 अगस्त) को पारी और 359 से जीत दर्ज की। यह न्यूजीलैंड की रन के हिसाब से टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है। वहीं जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी हार है। बुलवायो में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 28.1 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के जकारी फाउलकेस ने डेब्यू पर इतिहास रच दिया। वह डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। फाउलकेस ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर पाए।
निक वेल्च ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन बनाए
जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा निक वेल्च ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान क्रेग इर्विन ने 17 रन बनाए। ब्रायन बेनेट, ट्रेवर वांडू और तनाका चिवांगा बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। ब्रेंडन टेलर 7, सीन विलियम्स 9, सिकंदर रजा 4, तफदज्वा सिगा 5, विंसेंट मसेकेसा 4 और आशीर्वाद मुजरबानी 8 रन बनाकर आउट हुए।
कॉनवे,निकल्स-रचिन की बेहतरीन पारी से 39 साल बाद हुआ यह कारनामा
जकारी फाउलकेस ने 5 विकेट लिए
न्यूजीलैंड के लिए जकारी फाउलकेस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मैट हेनरी और जैकब डफी ने 2-2 विकेट लिए। मैथ्यू फिसर ने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड की बात करें तो डेवोन कॉनवे वे 153, हेनरी निकल्स नाबाद 150 और रचिन रविंद्र ने नाबाद 165 रन बनाए। विल यंग ने 74 और जैकब डफी ने 36 रन बनाए। ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर वांडू और विंसेंट मसेकेसा ने 1-1 विकेट लिए। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं थी।