Zimbabwe vs Afghanistan 1st Test Match: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने कमाल कर दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता था और फिर पहले खेलते हुए पहली पारी में 586 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया। ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे की टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जिम्बाब्वे की तरफ से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और ये उपलब्धि अपने नाम की।

विलियम्स, इरविन और बेनेट ने लगाए शतक

जिम्बाब्वे की तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाज देखने को मिली और इस टीम ने अफगानिस्तान की गेंदबाजी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में बेन कुर्रन ने इस टीम के लिए 68 रन की पारी खेली तो वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज सीन विलियम्स ने टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सीन ने पहली पारी में 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 174 गेंदों पर 154 रन की शानदार पारी खेली और फिर आउट हुए।

सीन की शतकीय पारी के बाद क्रेग इरविन ने भी अपना दम दिखाया और उन्होंने 10 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली जबकि ब्रान बेनेट भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने तेज बल्लेबाजी की। ब्रायन ने 4 छक्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 110 रन बनाए और इस दौरान 124 गेंदों का सामना किया। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से अल्लाह गजनफर ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और 30.2 ओवर में 127 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नवीन जादरान, जाकिर खान और जिया-उर-रहमान ने 2-2 सफलता हासिल की।

इस बीच आपको बता दें कि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा से भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उनके टेस्ट करियर के भविष्य पर बात कर सकते हैं और माना जा रहा है कि वो इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं।