इंग्लैंड के लिए भारत का टूर बेहद निराशाजनक रहा है। यहां खेले गए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों सीरीज में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। अब तक उसे इस पूरे टूर में खेले गए 11 मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली, जबकि 8 में हार। एक मैच ड्रॉ रहा था। अगर केदार जाधव वनडे सीरीज की खोज हैं, तो एक और खिलाड़ी है, जिसे टी20 सीरीज की खोज कहा जा सकता है। वह खिलाड़ी है-युजवेंद्र चहल, जिन्होंने आखिरी टी20 मैच में 25 रन देकर 6 इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाकर न सिर्फ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि एक बहुत खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। अब वह टी20 इतिहास में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम था, जिन्होंने 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

मेंडिस हैं नंबर 1 : टी20 के इतिहास में अब तक 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्री लंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस के नाम है। उन्होंने दो बार यह कारनामा किया है। मेंडिस ने सबसे पहले अगस्त 2011 में अॉस्ट्रलिया के खिलाफ सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने यह कारनामा जिम्बॉब्वे के खिलाफ दोहराया। इस मैच में उन्होंने कुल 8 रन दिए और 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। अब भारत के युजवेंद्र दूसरे एेसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में 6 विकेट लिए हैं। उनके बाद श्रीलंका के रंगना हेराथ का नंबर आता है, जिन्होंने साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे। चौथे और पांचवे नंबर पर हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल जिन्होंने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों के ही खिलाफ टी20 मैच में 6 रन देकर 5 विकेट झटके हैं।

भारत ने आखिरी टी20 मैच 75 रनों से जीत लिया। इस मैच में सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने शानदार पारियां खेलीं। सुरेश रैना ने इस मैच में एक शानदार कैच भी लिया।

वो लम्हा जब भारत ने इंग्लैंड को पीट कर जीती टी20 सीरीज ः

मैच की हाइलाइट्स यहां देखें ः

https://www.youtube.com/watch?v=VWwjQF7BPS8