Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को कोरोना हो गया था। हालांकि, अब वह स्वस्थ हैं। उन्होंने 4 फरवरी 2022 से फिर से वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। धनश्री ने 4 फरवरी 2022 की शाम यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की।
कोरियोग्राफर धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वह बॉक्सिंग रिंग में और बॉक्सिंग ग्ल्वस पहने दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ एक लंबा संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना के गंभीर लक्षण थे और यह वायरस कितना खतरनाक है।
धनश्री वर्मा ने अपने संदेश में लिखा, ‘कृपया ध्यान से पढ़ें और अपने विचार मेरे साथ साझा करें। मैं सबसे पहले भगवान को धन्यवाद दूंगी कि अब मैं स्वस्थ हूं। मैं आज यानी 4 फरवरी 2022 से अपना वर्कआउट फिर से शुरू करने में सक्षम हूं।’ इसके बाद उन्होंने नमस्ते वाली एक इमोजी पोस्ट की।
धनश्री ने लिखा, ‘मैं जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। दोस्तों मेरा विश्वास मानें यह माइल्ड (हल्के लक्षण) नहीं था। मुझमें गंभीर लक्षण थे। मैं सामान्य गतिविधि भी नहीं कर पा रही थी। इसका साफ मतलब है कि यह वायरस अलग-अलग शरीर में अलग-अलग तरह से असर डाल सकता है।’
उन्होंने लिखा, ‘सच कहूं तो इस दौरान अकेले रहने (क्वारंटीन) और कोविड से उबरने की कोशिश ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रभावित किया। सौभाग्य से 12 दिन बाद हुए मेरे टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन कोविड के बाद के लक्षण अच्छे नहीं हैं।’
धनश्री वर्मा ने बताया, ‘शारीरिक से लेकर मानसिक ऊर्जा तक का स्तर दोनों ग्राउंड जीरो पर है। मेरी एक प्रमुख चिंता मेरा वजन बढ़ना था, क्योंकि मैं बिस्तर पर थी। मैं अब भी बहुत ज्यादा खा रही हूं। लेकिन दोस्तों मुझ पर भरोसा करें। मैं नहीं चाहती कि कोई भी अपने शरीर के बारे में तनाव ले, जिस तरह से मैंने यह सब करते हुए किया।’
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी ने कहा, ‘कोविड के बाद आप के वजन पर असर पड़ता है, लेकिन एक बार जब आप अपनी दिनचर्या में लौटते हैं तो चीजें सामान्य हो जाती हैं, जैसा मैं वर्तमान में अनुभव कर रही हूं, इसलिए कोविड-19 (COVID-19) से जूझ रहे लोगों से मेरा एक ही अनुरोध है कि कृपया अपने वजन और शरीर के बारे में तनाव नहीं लें।’
उन्होंने लिखा, ‘जान है तो जहान है। मुझे देखिए अब मैं एक धमाके के साथ वापस आ गई हूं। मैं इस स्वस्थ जीवन शैली को जारी रखने की आशा करती हूं। तो कृपया अपना ख्याल रखें, खूब खाएं और सबको खिलाएं। आप लोगों को बहुत-बहुत प्यार। सुरक्षित रहें, सुखी रहें।’