भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा एक-दूसरे से स्टेप मैच करते हुए दिख रहे हैं। श्रेयस का यह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे पैरों के बारे में सोच रहे हैं।’ इसके बाद उन्होंने दिल के आकार वाली आंखों, अजीब तरह का एक्शन करने और डांस करने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।
हरभजन सिंह की लव स्टोरी; गीता बसरा को गर्लफ्रेंड बनाने में लगे थे 12 महीने, युवराज सिंह ने की थी मदद
वीडियो में श्रेयस अय्यर ब्लैक टीशर्ट और उसी रंग का शार्ट्स पहने हुए हैं। धनश्री ने भी काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। उसके ऊपर पीले रंग का अपर पहना हुआ है। उनका लोअर भी उसी रंग का है। श्रेयस अय्यर और धनश्री के इस वीडियो की फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या, इंडियन-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस साराह अंजलि, फोटोग्राफर प्रवीण भट्ट, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन, क्रिकेटर धर्मेंद्र सिंह जडेजा, एक्टर और गायक अपारशक्ति खुराना, एक्ट्रेस और सिंगर रमीत संधू ने कमेंट किए हैं।
धनश्री वर्मा ने भी श्रेयस अय्यर की पोस्ट पर दिल छू लेने वाला कमेंट किया है। धनश्री वर्मा ने लिखा, ‘बहुत ही शानदार और कैसे।’ इसके बाद उन्होंने लाल-पीली आग और ताली बजाने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस बीच, युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। उस तस्वीर में चहल और धनश्री किसी खेत में खड़े दिख रहे हैं। चहल अपनी पत्नी धनश्री को बहुत ही प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं। चहल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘गोरी तेरी आंखें कहें।’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट और एविल आई वाली इमोजी भी पोस्ट की है।