भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। हालांकि, धनश्री का यह पहला वीडियो नहीं हो जो सोशल मीडिया पर इतना धमाल मचा रहा है, लेकिन इसे शेयर करने की टाइमिंग ने वीडियो को बहुत खास बना दिया है। धनश्री ने यह वीडियो 29 मई 2021 की दोपहर करीब एक बजे पोस्ट किया है।
वीडियो में धनश्री बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के गाने ‘जी करदा दिला दूं तैनू बुर्ज खलीफा’ पर डांस कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पिछले साल दुबई में आईपीएल के दौरान का वीडियो। बुर्ज खलीफा। इसका दूसरा वर्जन चाहिए. क्या कहते हो?’ उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 29 मई की दोपहर को ही यह जानकारी दी कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे।
अब ऐसे में धनश्री को फैंस से जो भी जवाब मिला होगा, लेकिन बीसीसीआई ने तो उनकी सुन ही ली। ‘जी करदा दिला दूं तैनू बुर्ज खलीफा’ गाना भी दुबई में ही शूट किया गया था। धनश्री हाल ही में एक पंजाबी गाने के वीडियो में भी नजर आई थीं। उस वीडियो में उनके साथ जस्सी गिल ने भी एक्टिंग की थी।
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2020 के सभी मुकाबले पिछले साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में ही खेला गया था। कोरोनावायरस के मामले सामने आने के कारण ही आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। अब बीसीसीआई ने उसके बाकी बचे मुकाबलों को यूएई में ही कराने का फैसला किया है।
आईपीएल 2020 के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ धनश्री भी यूएई में मौजूद थीं। हालांकि, तब चहल और उनकी शादी नहीं हुई थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के मुकाबलों के दौरान वह स्टेडियम में नजर आती थीं। चहल और धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की थी और 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में दोनों विवाह बंधन में बंधे थे। धनश्री पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं।
सामाजिक मुद्दों पर भी रखती रहती हैं अपनी बात
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखते रहते हैं। दोनों ने हाल ही में दिल्ली के यूट्यूबर गौरव शर्मा की काफी आलोचना की थी। धनश्री इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना संबंधित एक लेख में कहा था कि जानवर हमारे मनोरंजन का कोई साधन नहीं हैं। वह जीव हैं। उनका सम्मान करें। चहल ने भी इस घटना की न्यूज शेयर करते हुए गुस्से वाली इमोजी पोस्ट की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी इसका जिक्र किया था।