युजवेंद्र चहल तेज गेंदबाज बनने का सपना देखते थे, लेकिन लेग स्पिनर बन गए। यही नहीं वो एक अच्छे चेस प्लेयर भी थे और उस खेल में भी आगे जा सकते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति प्यार ने उन्हें गेंदबाज बना दिया। आज चहल बतौर लेग स्पिनर बेहद सफल हैं और अपनी गेंदबाजी में मैदान पर कुछ ऐसे कमाल किए हैं जिसने लिए वो हमेशा याद किए जाएंगे। जींद (हरियाणा) में 23 जुलाई 1990 को जन्म लेने वाले चहल 33 साल के हो गए।

चहल ने भारत का प्रतिनिधित्व वनडे और टी20 में किया है जहां वो खूब सफल रहे हैं साथ ही साथ इंडियन प्रीमियर लीग में वो सीजन 2023 तक विकेट लेने के मामले में सबसे सफल गेंदबाज हैं। वो भारत की तरफ से वनडे और टी20 फॉर्मेट में एक मैच में सिक्स विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

वनडे व टी20 में 6 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं चहल

युजवेंद्र चहल भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सिक्स विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लेने का कमाल किया था। चहल के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 72 मैचों में 121 विकेट लिए थे जबकि भारत के लिए खेले 75 मैचों में उन्होंने 91 विकेट लिए थे। चहल को अब तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा चहल भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट है चहल के नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपना झंडा गाड़ चुके हैं और इस वक्त यानी आईपीएल 2023 तक वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने इस लीग में अब तक 145 मैचों की 144 पारियों में 187 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन इसमें 40 रन देकर 5 विकेट रहा है।

चहल के करियर की मुख्य उपलब्धियां (यह आंकड़े 23 जुलाई 2023 तक के हैं)

  • पुरुष T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट।
  • आईपीएल 2022 में पर्पल कैप विजेता।
  • 212 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।