टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने स्वीकार किया है कि यूएई में 2021 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद का समय उनके करियर का सबसे दुखद दौर था। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा उनके साथ थीं और उन्होंने निराशा से उबरने में मदद मिली, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह थोड़ा रोये थे। वह इस बात से हैरान थे कि विराट कोहली के कप्तान रहते उनका टीम में चयन नहीं हुआ।

चहल को 2021 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर काफी हैरानी जताई गई थी। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह दी गई थी। अनुभवी स्पिनर को बाहर करने के फैसले की भारत टीम मैनेजमेंट की भारी आलोचना हुई थी। रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर चहल ने इस कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की।

बाथरूम में रोया

युजवेंद्र चहल ने कहा, ” मैं ज्यादा नहीं रोया था, लेकिन मैं बाथरूम में गया और थोड़ा रोया। जब मुझे 2021 टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया तो मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ। मुझे उस वक्त दुबई में आईपीएल खेलना था। वह (धनश्री वर्मा) उस समय मेरे साथ थीं। अगले दिन हमें दुबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। हमें कोविड के कारण स्थगित हुए आईपीएल मैचों के लिए वहां जाना पड़ा। हमें एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन भी रहना पड़ा। आप आराम करने के लिए बाहर जा सकते थे। सबसे अच्छी बात यह थी कि वह मेरे साथ थी, इसलिए मैं अपने गुस्से पर काबू पा सका। अगर वह वहां नहीं होती तो मैं और अधिक निराश होता।”

कभी नहीं पूछा क्यों नहीं चुना गया

युजवेंद्र चहल ने कहा, “वह (धनश्री वर्मा ) मेरे साथ थीं। हम साथ में एक्सरसाइज करते थे। हमने कुछ फिल्में देखीं। मुझे हैरानी हो रही थी क्योंकि विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे। मैं वहां (आईपीएल में) विराट के नेतृत्व में खेल रहा था, लेकिन मैं कभी किसी से नहीं पूछता कि मुझे क्यों नहीं चुना गया? कभी नहीं पूछा।”