इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से खेलने वाले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कथित तौर पर एक अभिनेत्री के साथ डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है टीम इंडिया का यह खिलाड़ी जल्द ही अभिनेत्री से शादी भी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस अभिनेत्री पर युजवेंद्र चहल का दिल आया है, वह कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री तनिष्का कपूर हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है और सोशल मीडिया पर भी दोनों की तरफ से एक-दूसरे के प्रति खासा रिस्पॉन्स दिया जाता है। मीडिया खबरों में कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल आईपीएल के खत्म होने के बाद तनिष्का से शादी रचा सकते हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी। तनिष्का कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स की अच्छी-खासी फौज खड़ी की है। युजवेंद्र चहल भी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय माने जाते हैं।

दोनों के कथित रिश्ते ने एक बार फिर लोगों को उन जोड़ियों की याद दिला दी है जिनका नाता फिल्म और क्रिकेट जगत से है। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी रचाई थी। इत्तेफाक देखिए कि युजवेंद्र चहल जिस आरसीबी टीम का हिस्सा हैं, उसके कप्तान भी विराट कोहली हैं। कोहली से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने भी अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की थी। युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच का भी फिल्मों से नाता है। हरभजन सिंह भी अभिनेत्री गीता बसरा के साथ वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं।

पुराने लोगों में जाएं तो अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से नवाब और क्रिकेट मंसूर अली खान पटौदी ने शादी की थी। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन ने अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ सात जन्मों तक जीने-मरने की कसमें खाई थीं। युजवेंद्र चहल वाली टीम आरसीबी इस सीजन में अब तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें केवल 1 मैच में उसे जीत मिली है। अब तक आसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली के अलावा बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम के अहम माने जा रहे गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी फिलहाल अपनी गेंदबाजी का करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं।

तनिष्का कपूर की कुछ तस्वीरें