वेस्टइंडीज के साथ खेली गई सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा वहीं टी-20 सीरीज में भारत ने 3-0 से कब्जा करके मेहमान टीम को सबसे बड़ा झटका दिया। इस सीरीज में वैसे तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए और मैच में काफी मनोरंजक दृश्य भी देखने को मिले लेकिन इस सीरीज के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। यह वीडियो चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले के बाद का है जब टीम स्टेडियम से होटल के लिए रवाना हो रही थी। ऐसे में मैदान पर अपनी पहल से विपक्षी टीम को झटका देने वाले युजवेंद्र चहल एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए, और साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखे।
इस वीडियो में चहल ने सबसे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया और इस सीरीज में मिली सफलता के बारे में उनसे जानना चाहा। इसके बाद वो इस दिन के हीरो रहे धवन और पंत के पास बारी-बारी से पहुंचे और उनसे जाना कि आखिर इस मुकाबले में उनके दिमाग में क्या चल रहा था। चहल ने शिखर धवन को इस मैच का हीरो भी बताया जिन्होंने 92 रनों की शानदार पारी इस मुकाबले में खेली। हालांकि चहल के इस शानदार इंटरव्यू में सबसे मजेदार था फिजियो पैट्रिक फरहर्ट के साथ की गई मस्ती।
My first Interview with @ImRo45 @im_manishpandey #chahaltv https://t.co/4FZGNSp3qS
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 12, 2018
चहल पैट्रिक के पास जाते हैं और कहते हैं कि आपका सिर बहुत ऑयली है। इतना ऑयली है कि इसे चूमने का दिल करता है, इसके बाद वो उनके सिर को चूम भी लेते हैं। यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी डाला है। बता दें कि आखिरी टी-20 मुकाबले में युजी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।
विंडीज के साथ तीनों फॉर्मेट में सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में मुकाबले खेलेगी, जो आगामी विश्वकप के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे है।