Yuzvendra Chahal on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। नवंबर 2019 के बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। क्रिकेट जगत में वह बहस का मुद्दा बने हुए हैं। इस बीच स्टार स्पिनर युजवेद्र चहल ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज 15-20 रन बना लेता है तो गेंदबाज उनके खिलाफ बॉल करने से खौफ खाते हैं।

स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में चहल ने कोहली को लेकर कहा, ” अगर वह क्रीज पर हैं और उन्होंने 15-20 रन बना लिए हैं, तो मैं आपको बता रहा हूं कि कोई भी गेंदबाज उसे गेंदबाजी नहीं करना चाहता। ” खेल के सभी रूपों में कोहली के शानादर रिकॉर्ड और 2014 टी 20 विश्व कप और 2016 टी 20 विश्व कप में उनके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रदर्शन को याद दिलाते हुए चहल ने कहा कि लोग वास्तव में अभी भी दाएं हाथ के योगदान के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हर बार शतक की उम्मीद करना सही नहीं है।

चहल ने कहा, “अगर कोई ऐसा व्यक्ति है. जिसका टी20 में 50+ औसत है और वह दो टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहा है। वह सभी प्रारूपों को मिलकार 70 शतक लगा चुका है। आप सभी प्रारूपों में उनका औसत देखें। समस्या यह है कि हम सिर्फ उनके 100 के बारे में सोचते हैं। उन्होंने ऐसा स्टैंडर्ड बनाया है कि इसके कारण 60-70 रन के मूल्यवान योगदानों के बारे में कोई बात नहीं करता है।”

चहल और कोहली दोनों को 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए जिम्बाब्वे में चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से आराम दिया गया है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद से नहीं खेले हैं। उन्हें पूरे वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक दिया गया था। कोहली के नेतृत्व में अपनी भूमिका और अब रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा कि बहुत अंतर नहीं है क्योंकि उनका ध्यान हमेशा विकेट लेने पर रहा है।

चहल ने कहा, ” अलग-अलग कप्तानों के अगुआई में मेरी भूमिका हमेशा एक जैसी रही है। वे हमेशा मुझे विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करते हैं। मेरे लिए वे सभी समान हैं। मुझे एक गेंदबाज के रूप में काफी आजादी मिली है, जो मैं करना चाहता हूं वो उसे पसंद करते हैं। कभी-कभी रोहित भैया मुझसे पूछते हैं इस स्थिति में आप क्या करना चाहेंगे? एक गेंदबाज के रूप में आप जानते हैं आप किसी भी ओवर को हल्के में नहीं ले सकते।”