टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल जब मैदान में होते हैं तो अपनी फिरकी के चलते चर्चा में रहते हैं लेकिन मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और मजाकिया अंदाज के कारण भी वह सुर्खियों में रहते हैं। चहल की यह चंचलता फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों को भी बहुत रास आती है। लेकिन, चहल का एक मजाक उनपर इस कदर भारी पड़ गया है कि साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा और खलील ने उनकी पिटाई कर दी। चहल की पिटाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, चहल टीवी शो से मशहूर चहल को इन दिनों टिकटॉक का खुमार चढ़ा है। ऐसा ही एक वीडियो चहल ने साझा किया जिसमें वह खलील और रोहित के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खलील-रोहित कहते हैं कि देखो चहल की गर्दन उल्टी हो गई है।

इसपर दोनों चहल के पास पहुंचकर उनकी मदद करने लगते हैं। इसपर अचानक चहल खड़े हो जाते हैं और कहते हैं कि गर्दन उल्टी नहीं हुई उन्होंने जैकेट उल्टी पहनी है और इसके बाद रोहित और खलील मस्ती में चहल की पिटाई भी करते हैं।

 

इसी बीच चहल फिल्म का एक डायलाग बोलते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि रावण के खानदान ये गर्दन नहीं जैकेट है जो मैने उल्टी पहन रखी है। इसके बाद तो चहल और रोहित उनकी और पिटाई करते हैं कि आखिर जैकेट तुमने उल्टी क्यों पहन रखी है। बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं।

ये तीनों खिलाड़ी इस दौरे पर खेलते नजर नहीं आ रहे हैं। रोहित का चयन टेस्ट टीम के लिए हुआ था लेकिन टी20 सीरीज के दौरान ही चोट के चलते वह दौरे से बाहर हो गए थे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 29 फरवरी से होगा।