भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि 3 नवबंर को दिल्ली में खेला जाना है। इसको लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारियों में जुटी हैं। ये मुकाबला अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। भारतीय खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर है वहीं, टीम के युवा स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की बात करें तो वो इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और विकेटों की फिफ्टी पूरी कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 50 विकेट पूरे करने से चार विकेट की दूर हैं। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में अपने नाम ये उपलब्धि करें। बता दें कि उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ही भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर सके हैं। युजी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 2016 में किया था। तब से लगातार वो भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं।
विश्वकप 2019 के बाद चहल टीम से बाहर-अंदर होते रहे हैं। उनकी जगह जडेजा पर कप्तान और चयनकर्ताओं ने ज्यादा भरोसा जताया है जो कि फील्डिंग और बल्लेबाजी में भी अपना योगदान देते हैं। इस मुकाबले की बात करें तो शाकिब की अनुपस्थिति में मेहमान टीम काफी कमजोर दिख रही है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में हवा की स्थिति खराब होने के कारण भी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में दिक्कत का सामना करना पड़ा और मास्क लगाकर मैदान में उतरना पड़ा था।