सिक्सर किंग युवराज सिंह और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है। दोनों को एक दूसरे के वेडिंग फंक्शन में भी नाचते-झूमते देखा जा चुका है। एक बार फिर से दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के बीच एक खास रिश्ता और बॉन्ड दिखा है। युवी ने विराट कोहली को गोल्डेन बूट गिफ्ट करते हुए काफी हार्ट टचिंग बातें भी लिखी हैं।
युवराज सिंह ने रनमशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के लिए एक खास पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने एक तस्वीर गोल्डेन बूट की लगाई है जिसमें एक लेटर उसके पास रखा है। वहीं एक तस्वीर उन्होंने अपने और विराट के पुरान समय की साथ क्रिकेट खेलने के दौरान की लगाई है। इस पोस्ट में युवराज ने कोहली के लिए काफी बड़ा और खास मैसेज भी लिखा है।
‘मेरे लिए तू चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली’
युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए जो खास मैसेज लिखा उसमें मुख्य आकर्षण थे उनके लेटर के आखिरी शब्द। युवी ने लिखा कि, ‘मेरे लिए तू चूकी रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली।’ दरअसल चीकू विराट कोहली का बचपन का नाम है। अक्सर एमएस धोनी भी उनको इस नाम से ही पुकारा करते थे।
युवी ने अपने लेटर की शुरुआत करते हुए लिखा कि,’विराट मैंने तुम्हें क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ते देखा है। नेट्स में वह (कोहली) युवा लड़का जो भारतीय क्रिकेट के लेजेंड्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था आज वह खुद एक लेजेंड है और युवाओं के लिए एक प्रेरणा। मैदान पर आपका अनुशासन, जुझारूपन और खेल के प्रति समर्पण युवाओं को बैट उठाकर एक दिन भारतीय टीम के लिए ब्लू जर्सी में खेलने के लिए प्रेरित करता है।’
युवराज सिंह ने आगे लिखा कि,’आपने साल दर साल अपने क्रिकेट के लेवल को बढ़ाया है और नई-नई उपलब्धियों को हासिल किया है। यही कारण है कि मैं अब आपको अपने करियर के नए चैप्टर में देखने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं। आप एक लेजेंडरी कैप्टन और शानदार लीडर रहे हैं। मैं आपसे और ज्यादा फेमस रन चेज देखना चाहता हूं।’
सिक्सर किंग अपने लेटर में आगे लिखते हैं कि,’मुझे खुशी होती है कि मैंने आपके साथ एक टीममेट से बढ़कर एक दोस्त के तौर पर रिश्ता आगे बढ़ाया। रन बनाना, लोगों की टांग खींचना, मील्स चुराना, पंजाबी सॉन्ग्स पर जैमिंग करना और साथ में कप जीतना, हमनें यह सब साथ में किया है। मेरे लिए तू हमेशा चूकी रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। हमेशा अपने अंदर की आग को जलाए रखना। आप एक सुपरस्टार हैं।’
गौरतलब है कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मोहाली के मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। हाल ही में उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी। इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली थी।