Yuvraj Singh on Abhishek Sharma: भारतीय टी20 टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व उनके मेंटर युवराज सिंह ने बड़ा ही फनी सा खुलासा किया। युवराज सिंह ने बताया कि अभिषेक शर्मा को किस चीज से बेहद प्यार है और कुछ भी हो जाए वो उसे किसी को भी नहीं देते हैं।
अभिषेक मर जाएगा, लेकिन अपना बल्ला किसी को नहीं देगा
अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर को शेप देने वाले उनके मेंटर युवराज सिंह ने एक बेहद फनी किस्सा सबके साथ शेयर किया और बताया कि इस भारतीय ओपनर को अपने बल्ले से कितना प्यार है। एक इवेंट में जहां युवराज के साथ अभिषेक भी मौजूद थे वहां उन्होंने कहा कि कोई भी बंदा अभिषेक से उनका बल्ला नहीं ले सकता है। ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा पर अपना बैट नहीं देगा।
युवराज सिंह ने आगे कहा कि अभिषेक के बाद बहुत सारे बल्लों का कलेक्शन है और वो उनकी रक्षा उस तरह से करते हैं जैसे कि वो कोई खजाना है। अगर उनके पास 10 बल्ले हैं तो वो कहेंगे कि मेरे पास सिर्फ दो ही बैट हैं। उन्होंने मेरी कई सारी चीजें ली हैं, लेकिन कभी अपनी कोई चीज नहीं दी।
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे जहां उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। अभिषेक शर्मा इस सफल दौरे के बाद अब साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से होगी। अभिषेक अभी भारत के लिए सिर्फ टी20 प्रारूप में ही खेलते हैं। उन्हें अब तक वनडे और टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है।
