टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज पिछले कई दिनों से अभिनेत्री हेजल कीच को डेट कर रहे थे, लिहाजा अब खबर आ रही है कि जल्द ही दोनों शादी की डेट कन्फर्म कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक युवी-हेजल अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हाल में युवराज और हेजल को हरभजन सिंह के रिसेप्शन समारोह में भी एक साथ देखा गया था। इसके अलावा इन दोनों को लंदन एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था, जहां ये छुट्टियां मनाने गए थे। हालांकि अब तक हेजल और युवी में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।
‘आ आंटे अमलापुरम’ जैसे आइटम सॉन्ग में अपनी एक्टिंग के जरिए तारीफें बटोर चुकी हेजल ने सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी सराहनीय काम किया था। जो बेसिकली ब्रिटेन मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।
खबरों के मुताबिक युवराज की शादी फतेहगढ़ के हंसालीवाला गुरूद्वारे में होगी। इसके बाद युवी अपने करीबियों को चंडीगढ़ में एक पार्टी देंगे, इसके बाद दिल्ली में भी एक रिसेप्शन देंगे। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि अभी उनके दिमाग में कोई तारीख नहीं है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें