Zimbabwe vs Namibia 3rd T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20आई मुकाबले में नामिबिया के ओपनर बल्लेबाज जान फ्राइलिंक ने तूफानी पारी खेली और महज 13 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। वो युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए जिन्होंने टी20आई में सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

जान फ्राइलिंक की तूफानी बल्लेबाजी

जिम्बाबे के खिलाफ नामिबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए और इस टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में इस नामिबिया के ओपनर बल्लेबाज जान फ्राइलिंक का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 31 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से 77 रन की तूफानी पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 248.39 का रहा।

जान फ्राइलिंक ने अपनी इस पारी के दौरान अपना अर्धशतक 13 गेंदों पर पूरा किया और किसी फुल मेंंबर नेशन के खिलाफ टी20आई में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा वो नामिबिया की तरफ से टी20आई में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने।

जान फ्राइलिंक ने 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर ये कमाल किया था। जान फ्राइलिंक अब टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। टी20आई में 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कमाल मिर्जा अहसान, मोहम्मद फवाद और ताडिवानाशे मारुमानी ने भी किया था।