युवराज सिंह की गिनती दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में की जाती है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को 2-2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 2007 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद क्रिकेट जगत ने उनकी प्रतिभा का लोहा मान लिया था। हालांकि, यह कम लोग जानते होंगे कि उस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के बल्ले पर सवाल भी उठाए गए थे। यहां तक कि मैच रेफरी ने उनका बल्ला चेक भी किया था। इसका खुलासा खुद युवराज सिंह ने किया था।

युवराज ने उसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 30 गेंद में 70 रन ठोक दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनके बल्ले पर संदेह जाहिर किया था। युवराज ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वह बहुत गाली-गलौच वाला मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) था। हालांकि, हमने यह फैसला किया था कि हम फेयरनेस क्रिकेट खेलेंगे। हम यह नहीं सोचेंगे कि यार हमको पार्टनरशिप बनानी है। यह करना है। वह करना है। हम जाएंगे और सिर्फ खेलेंगे। क्योंकि यह बहुत स्ट्रैटजी होती है कि हम 6 ओवर में 50 रन बनाएंगे। तो मैंने डिसाइड किया था कि यदि मुझे बॉल मिलेगी तो मैं मारूंगा।’

युवराज ने बताया, ‘किस्मत से दूसरी बॉल में ही मेरा छक्का लग गया। उन्होंने बाउंसर ट्राई किया था, मैं उस गेंद पर आउट भी हो सकता था, लेकिन मैंने चांस लिया और वह छक्का हो गया। उसके बाद से मैंने सोचा कि मैं बहुत अच्छे से बॉल हिट कर रहा हूं। बस मैं मारता चला गया। ब्रेट ली को मैंने जो छक्का मारा वह वास्तव में अच्छा बॉल था। मैंने चांस लिया, उस पर बोल्ड भी हो सकता था, लेकिन टी20 में आपको चांस लेना होता है।’

युवराज ने बताया, ‘मुझे याद है कि जो मेरे पास बैट था, अगले दिन हम जब साउथ अफ्रीका में लैंड हुए तो ऑस्ट्रेलियाई कोच थे (मैं उनका नाम भूल रहा हूं), मैं फूट कोर्ट में खाना खा रहा था, वह मेरे पास आए। उन्होंने मुझे बोला कि यह जो तेरा बैट है उसके पीछे कुछ फाइबर-वाइबर तो नहीं लगा है। उसने बोला यह बैट लीगल (वैध) है। मैंने उनको बोला कि आप मेरा बैट चेक करा सकते हो नो प्रॉब्लम। इसके बाद मैच रेफरी ने मेरा बैट चेक किया।’ युवी ने कहा, ‘फिर जब मैं पूल साइड में गया तो एडम गिलक्रिस्ट ने बोला, ‘युवराज सिंह द बिगेस्ट हिटर इन मैक्सिको।’ चूंकि फनी जोक था इसलिए मैं टाल गया। इसके बाद गिलक्रिस्ट ने भी पूछा कि ये बैट कौन बनाता है तुम्हारे?’