Yuvraj Singh Retirement  – टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और भारत को 2011 में विश्वविजेता का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज सिंह ने 18 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हैं। 37 वर्षीय युवराज सिंह अपने दमदार बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब वो कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे। युवराज के साथ उनकी पत्नी हेजल और मां शबनम भी मौजूद रहीं।

युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज 2000 में केन्या के खिलाफ किया था और 2003 के वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रदर्शन किया था। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपना अहम योगदान दिया था। इसी सीरीज में उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सभी का दिल भी जीता था। वहीं, 2011 के विश्वकप में जब भारत चैंपियन बना था तो भला युवराज सिंह के योगदान को कोई कैसे भूल सकता है जब कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ते हुए और खून की उल्टियां करते हुए उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप दिलाया था।

इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैचों में 90.5 के जबरदस्त औसत से 362 रन बनाए थे। उन्होंने 15 विकेट भी झटके थे। हालांकि इसके बाद युवराज सिंह के करियर में उतार चढाव आते रहे हैं और 2015 के विश्वकप में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हो सके थे।
युवराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियरःयुवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 1900 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। जबकि वनडे मैच की बात करें तो युवराज सिंह ने 304 वनडे मुकाबलों में 87.68 के औसत से 8701 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी-20 में भी युवराज का आंकड़ा लाजवाब हैं जहां उन्होंने 58 मैच में 1177 रन बनाए हैं और 8 अर्धशतक जड़े हैं। युवराज सिंह ने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

 

Live Blog

Yuvraj Singh Retirement News Updates:

Highlights

    13:51 (IST)10 Jun 2019
    कैंसर मरीजों की करूंगा मदद

    अपने संन्यास की घोषणा करते हुए युवराज सिंह भावुक हो गए  और उन्होंने कहा कि विश्वकप जीतना सपना था। उन्होंने कहा कि अब कैंसर पीड़ितों की मदद करूंगा।

    13:46 (IST)10 Jun 2019
    युवराज सिंह ने लिया संन्यास

    18 साल टीम इंडिया के लिए खेलने वाले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।  उन्होंने 40 टेस्ट और 304 वनडे मैच खेले हैं। 

    13:44 (IST)10 Jun 2019
    भावुक हुए युवराज सिंह

    अभी खबरों की मानें तो युवराज सिंह पर आधारित एक फिल्म उन्हें दिखाई जा रही है जिसे देखकर युवराज सिंह भावुक हो गए हैं। उनके साथ मां शबनम और पत्नी हेजल भी मौजूद हैं।

    13:40 (IST)10 Jun 2019
    पत्नी और मां के साथ पहुंचे युवराज

    युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल और मां के साथ मुंबई प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंच चुके हैं। एक फिल्म उन्हें अभी दिखाई जा रही है। 

    13:32 (IST)10 Jun 2019
    आईपीएल में इस सीजन मुंबई के लिए खेले युवराज

    इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए युवराज सिंह ने खेला था हालांकि उनकी टीम चैंपियन बनी पर वो ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके थे। उन्हें मुंबई की टीम ने एक करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था। 

    13:25 (IST)10 Jun 2019
    टी-20 में भी किया है कमाल

    टी-20 में भी युवराज का आंकड़ा लाजवाब हैं जहां उन्होंने 58 मैच में 1177 रन बनाए हैं और 8 अर्धशतक जड़े हैं। 2007 के वर्ल्ड कप में उन्होंने जड़े थे 6 गेंदों में 6 छक्के।

    13:17 (IST)10 Jun 2019
    वनडे में ऐसा है युवराज का प्रदर्शन

    वनडे मैच की बात करें तो युवराज सिंह ने 304 वनडे मुकाबलों में 87.68 के औसत से 8701 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं।

    13:09 (IST)10 Jun 2019
    युवराज का टेस्ट प्रदर्शन

    युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 1900 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।

    13:05 (IST)10 Jun 2019
    2017 में खेला था आखिरी वनडे

    युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से टीम में जगह बनाने के लिए वो लगातार प्रयासरत रहे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल सका है। 

    13:00 (IST)10 Jun 2019
    2000 में किया था करियर का आगाज

    अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बनने वाले युवराज सिंह ने 2000 में केन्या के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था।