नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह ने रविवार को एक अपने फैशन लाइन ‘YWC फैशन’ को लॉन्च किया। प्रोग्राम के दौरान युवराज सिंह से सवाल पूछे गए। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सवाल पूछने पर युवराज ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि धोनी मैच में बिजी है और उनका फोन भी नहीं उठाते हैं। गौरतलब है कि धोनी और युवराज के रिश्ते को लेकर कहा जाता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह और उनकी मंगेतर हेजल कीच दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे। गौरतलब है कि युवराज और हेजल ने साल 2015 में सगाई की थी। एक इंटरव्यू में दोनों ने बताया था, ‘उनकी शादी हिंदू और सिख दोनों रिवाजों से होगी। हमने फैसले किया है कि हम लोग संगीत सेरेमनी के बाद सिख और हिंदू रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।
READ ALSO: युवराज सिंह की मंगेतर हेजल कीच का आरोप- हिंदू जैसा नाम नहीं लगने के कारण वेस्टर्न यूनियन ने मुझे नहीं दिए पैसे
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने मुंबई में ‘यस वी कैन’ फैशन लॉन्च किया। लॉन्च में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, फराह खान, रोहित शर्मा समेत कई हस्तियां नजर आईं। युवराज के इस फैशन लाइन से आए मुनाफे का उनके एनजीओ को जाएगा। युवराज ने बताया कि जब भी कोई शख्स YWC के कपड़े खरीदेगा तो उसकी हिस्सेदारी अपने आप YesWeCan एनजीओ में शामिल हो जाएगी।
READ ALSO: युवी ने लॉन्च किया अपना फैशन लाइन, बिग-बी और दीपिका समेत कई बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स का लगा जमावड़ा
.@KajolAtUN, @SrBachchan, @deepikapadukone and @TheFarahKhan with @YUVSTRONG12 and his mom. @YWCFashion pic.twitter.com/5oFcaNCPTa
— MissMalini (@MissMalini) September 3, 2016