भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह को लेकर खबर आई थी कि वे जल्द ही वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके साथ उनकी अभिनेत्री पत्नी हैजल कीच भी होंगी। अब इस मामले में खुद युवराज सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट कर वेब सीरीज में डेब्यू करने की बात से इंकार किया है। युवराज सिंह के मुताबिक, जिस वेब सीरीज की बात हो रही है उसमें उनका छोटा भाई जोरावर सिंह है। उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है।
युवराज ने ट्वीट में लिखा, ‘अभी हाल ही में वेब सीरीज में Debut (पदार्पण) करने के संबंध में चल रही खबरों को दुरुस्त करना चाहता हूं। मैं बताना चाहता हूं कि मेरे किसी वेब सीरीज में पदार्पण करने की खबरें गलत हैं। उक्त वेब सीरीज में मेरे छोटा भाई है, मैं नहीं। मीडिया के सभी मित्रों से अनुरोध करें कि वे उसी पर सुधारात्मक उपाय करें। धन्यवाद।’
Just to put some things in to correct perspective with regards to the recent news on me making a debut into webseries is factually incorrect, the web series features my younger brother and not me. Request all my friends in media to take corrective measures on the same. ThankYou
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 19, 2020
बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं थीं कि असम का ड्रीम हाउस प्रोडक्शन एक वेब सीरीज बनाने जा रहा है। उस वेब सीरीज में युवराज सिंह के साथ उनकी मां शबनम सिंह भी जुड़ी होंगी। खबरों में शबनम सिंह के हवाले से लिखा गया था, ‘वेब सीरीज में दुनिया असली युवराज सिंह और जोरावर सिंह को देख पाएगी। जोरावर मुख्य किरदार में होगा। मेरे लिए एक मां के तौर पर दोनों बेटे और बहू को एक साथ पर्दे पर देखना मेरे लिए गर्व की बात है।’
युवराज के पिता योगराज सिंह पॉलीवुड इंडस्ट्री (पंजाबी फिल्म उद्योग) का जाना-माना नाम हैं। वे पंजाबी-हिंदी की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। युवराज जब छोटे थे तो वे भी कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि युवराज सिंह किसी न किसी दिन हिंदी फिल्मों में भी काम करते दिखेंगे। हालांकि, अब युवराज सिंह ने ऐसी सभी खबरों को नकार दिया है।