भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व चैंपियन युवराज सिंह एक वक्त अपने खेल के लिए चर्चा में रहते थे। लेकिन इन दिनों उनका नाम एक मेंटोर और कोच के तौर पर काफी सामने आता है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या इस पूरी युवा टैलेंट की खेप को युवराज ने ही तैयार किया है। इसी पर पीटीआई से बात करते हुए युवराज ने कई बातें बताईं। साथ ही अपने पिता योगराज सिंह से तुलना करने पर उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल भी उनके जैसा नहीं हूं। गौरतलब है कि योगराज भी एक कोच हैं युवराज को उन्होंने ही बचपन में ट्रेनिंग दी थी। वहीं अर्जुन तेंदुलकर को भी उन्होंने कोचिंग दी।
युवराज सिंह ने साथ ही अपने को एक अच्छे कोच के रूप में ढालने के लिए अभिषेक शर्मा को भी श्रेय दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अब एक खिलाड़ी से कोच के तौर पर परिवर्तित हो रहा हूं। अभिषेक शर्मा के साथ लगातार काम करके मुझे बहुत कुछ समझ आया है कि कैसे कोच बना जाता है। मुझे इस दौरान ही सीखने को मिला कि आपको बतौर कोच और मेंटोर क्या करना होता है।”
तिलक वर्मा कप्तान, रुतुराज उपकप्तान, इशान किशन को भी मिली जगह; BCCI ने किया वनडे सीरीज के लिए ऐलान
उन्होंने आगे बताया,”आप पिछले 8-9 महीने की चीजें देख रहे हैं। लेकिन अभिषेक अपने खेल पर 4-5 साल से काम कर रहा है। शुरुआत में मैं उसके और शुभमन के साथ अपने अनुभव ही शेयर करता था। अब मैं सीखा हूं कि कैसे किसी को ग्रो करने में हेल्प करना है और क्या प्रोसेस फॉलो करना है। अभिषेक ने जो भी खेल पिछले 6-9 महीने में दिखाया है वो पिछले चार-पांच साल की ट्रेनिंग का नतीजा है।”
पिता से तुलना पर दिया दो टूक बयान
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कोच हैं। वहीं उनसे तुलना पर युवी ने कहा,”मैं बिल्कुल भी योगराज सिंह जैसा नहीं हूं। मैं एकदम अलग इंसान हूं। मेरा कोचिंग का स्टाइल भी अलग है। मुझे लगता है कि अगर आप किसी को कोचिंग दे रहे तो आपको उनके जैसा बनना होता है और उनका माइंडसेट समझना होता है ना कि सिर्फ जो आप कहो वो ही वह करेंगे। आपको कुछ समय लेना और देना पड़ता है। इससे ही सीखने को मिलता है कि कैसे 19 साल के एक क्रिकेटर को उसी के दिमाग के हिसाब से सिखाया जाए।”
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा की बादशाहत बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आजम को नुकसान
अभिषेक शर्मा की बात करें तो वर्तमान में वह टीम इंडिया ही नहीं दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से भारत में तो रन बरसे ही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंगारुओं की सरजमीं पर भी उनका बल्ला आग उगल रहा है। इससे पहले एशिया कप में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उनके नाम अभी तक 27 टी20 इंटरनेशनल की 26 पारियों में 961 रन दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में अभी तक 6 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं।
