Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में एक अलग पहचान बनाई। हमेशा कठिन समय में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले इस ऑलराउंडर का सफर मुश्किलों से भरा रहा था। जिसके बाद वो देश के सामने निखरकर आए। भारत के लिए 2007 और 2011 विश्व कप जीत की भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह को बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दी है।
आईसीसी टूर्नामेट्स के सबसे बड़े हीरो रहे युवराज (Yuvraj was the biggest hero of ICC tournaments)
अंडर 19 क्रिकेट में ही पता चल गया था कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आइसीसी टूर्नामेंट के सबसे बड़े हीरो हैं। साल 2002 में उन्होंने देश के लिए अंडर 19 विश्व कप मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खेला था। उस वर्ल्ड कप में वो मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। आइसीसी टी20 विश्व कप 2007 में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था। इसके अलावा वे साल 2011 में भारत में हुए आइसीसी वनडे विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे।
युवराज का करियर (Yuvraj Singh’s Career)
युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 8701 रन बनाए। उनके नाम वनडे में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं। 40 टेस्ट मैचों में युवराज ने कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल में युवराज के बल्ले से 1177 रन निकले। बाएं हाथ के स्पिनर ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 इटंरनेशनल में 28 विकेट चटकाए हैं। युवराज सिंह ने भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।