भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह दूसरी बार पिता बने और उनकी पत्नी हेजल कीच ने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की और पिता बनने की खबर अपने फैंस को दी। युवराज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री हेजल कीच के साथ 30 नवंबर 2016 को शादी की थी और 25 जनवरी 2022 को दोनों पहली बार माता-पिता बने थे।

युवराज ने बेटी के साथ शेयर की तस्वीर

युवराज सिंह ने शुक्रवार यानी 25 अगस्त को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें उनके और उनकी पत्नी की गोद में उनके दोनों बच्चे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि बिना सोए बीती रातें और खुशनुमा हो गई है। हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं जिससे हमारी फैमिली पूरी हो गई है।

युवराज सिंह के द्वारा इस तस्वीर को शेयर करने के बाद ही उन्हें पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस की तरफ से बधाईयां मिल रही है। युवराज सिंह के इस पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल ने भी कमेंट किया और उन्हें बधाई दी। युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले थे और उन्होंने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

पिछले साल हुआ था युवी के बेटे का जन्म

युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने पिछले साल यानी 2022 में बेटे को जन्म दिया था और अब एक साल के बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया। दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। हेजल कीच की बात करें तो उन्होंने सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म में अभिनय किया था और साल 2013 में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में नजर आई थीं।